लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS 2nd ODI Dream11 Playing XI Prediction, Captain and Vice-Captain News Updates in Hindi

IND vs AUS Playing 11: रोहित की वापसी पर कौन होगा बाहर? उमरान को मिल सकता है मौका, जानें संभावित प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापट्टनम Published by: रोहित राज Updated Sun, 19 Mar 2023 08:50 AM IST
सार

India vs Australia 2nd ODI Playing 11 Prediction: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस दूसरे वनडे के जरिये टीम में वापसी करेंगे। वह पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (18 मार्च) को विशाखापट्टनम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में छठी वनडे सीरीज जीतने का मौका रहेगा। भारतीय टीम ने इससे पहले मेहमान टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज 2020 में जीती थी। इस तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीती था।


भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस दूसरे वनडे के जरिये टीम में वापसी करेंगे। वह पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी। हार्दिक ने पहली बार वनडे में कप्तानी की थी और टीम को इस प्रारूप में जीत दिलाई। हार्दिक ने इस मैच में 25 रन बनाए थे और एक विकेट भी हासिल किया था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
बल्लेबाजों ने बढ़ाई चिंता
इस सीरीज के माध्यम से भारतीय टीम वनडे विश्वकप की तैयारियां भी कर रही है, लेकिन पहले वनडे में शीर्ष क्रम के खरा प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी। मुंबई के वानखेड़े की पिच तेज गेंदबाजों को कुछ मदद कर रही थी और उस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया था। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए थे। स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए थे। कोहली, गिल, ईशान किशन ने निराश किया था, जबकि सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए थे। दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

रोहित के आने से ईशान किशन का बाहर होना तय माना जा रहा है। अब देखना है कि सूर्यकुमार को फिर से मौका दिया जाता है या नहीं। टी20 में तो वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वनडे में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है।

शुभमन गिल
शुभमन गिल - फोटो : सोशल मीडिया
राहुल-जडेजा पर दारोमदार
विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहले वनडे मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाते आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीजला में शुरुआती दो टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला था और उनकी जगह गिल को मौका दिया गया था। प्रारूप बदला तो राहुल का प्रदर्शन भी बदल गया। 

राहुल ने पहले वनडे में दो कैच पकड़े और फिर जब भारतीय टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने धैर्य और शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 75 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। वहीं, जडेजा ने 46 रन देकर दो विकेट लिए और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 69 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी खेली और राहुल के साथ साझेदारी करके टीम की जीत में अपना योगदान दिया। इस जोड़ी से दूसरे वनडे में भी टीम प्रबंधन अच्छे प्रदर्शन की आस कर रहा होगा।

केएल राहुल
केएल राहुल - फोटो : BCCI
शमी ने कराई वापसी
पहले वनडे में शमी ने अपने दूसरे स्पेल में अच्छी वापसी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। उन्होंने मैच में तीन विकेट चटकाए थे। पावरप्ले में भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए थे अब टीम प्रबंधन इस कमी को दूर करना चाहेगी। शार्दुल ठाकुर ने मुंबई में कुछ खास नहीं किया था। उन्हें बल्लेबाजी का भी मौका नहीं मिला था। विशाखापट्टनम की पिच आमतौर पर सपाट होती है। ऐसे में रोहित शर्मा मिडिल ओवरों के लिए एक एक्स-फैक्टर को शामिल करना चाहेंगे। वह शार्दुल की जगह उमरान मलिक को शामिल कर सकते हैं।

मेहमान टीम में हो सकता है बदलाव
कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए चिंता बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन है। मिचेल मार्श द्वारा मिली शानदार शुरुआत को मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज कायम नहीं रख पाए थे। दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ भी अंतिम एकादश में परिवर्तन करना चाहेगा।

शमी और विराट कोहली
शमी और विराट कोहली - फोटो : BCCI
मैच पर बारिश का साया
दूसरे वनडे मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। मैच के लिए मौसम की भविष्यवाणी आंधी के साथ बारिश की है। बारिश की संभावना के चलते दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड. मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नश लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;