Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs WI Rohit Sharma and Ravindra Jadeja set to return Ashwin may be out check India Predicted Squad For West Indies Series
{"_id":"61f0498f0aabf9540b1a68f5","slug":"ind-vs-wi-rohit-sharma-and-ravindra-jadeja-set-to-return-ashwin-may-be-out-check-india-predicted-squad-for-west-indies-series","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs WI Series: रोहित और जडेजा की वापसी तय, अश्विन होंगे बाहर? वेस्टइंडीज के खिलाफ ये हो सकती है भारतीय टीम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs WI Series: रोहित और जडेजा की वापसी तय, अश्विन होंगे बाहर? वेस्टइंडीज के खिलाफ ये हो सकती है भारतीय टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 26 Jan 2022 08:20 AM IST
सार
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में मिली शर्मनाक हार के बाद अब नई शुरुआत के लिए तैयार है। टीम इंडिया को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। विंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द ही होगा।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में मिली शर्मनाक हार के बाद अब नई शुरुआत के लिए तैयार है। मार्च के अंत में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले टीम इंडिया को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 की सीरीज होगी। विंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन जल्द ही होगा। नए कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय है।
रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अनफिट होने के कारण नहीं गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने वनडे सीरीज में कप्तानी की और टीम इंडिया क्लीन स्वीप हो गई थी। रोहित ने अभ्यास शुरू कर दिया है। वे एक या दो दिन में फिटनेस टेस्ट देंगे। उसके बाद टीम इंडिया का एलान कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि टीम चयन की घोषणा के दौरान ही रोहित को नया टेस्ट कप्तान भी बना दिया जाएगा।
रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की होगी वापसी
चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। अगर वे विंडीज के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तो जरूर टीम में वापसी करेंगे। उनके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में आ सकते हैं। सुंदर पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर चोटिल हो गए थे। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन का पत्ता कटना तय है। अश्विन को 2017 के बाद सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वे अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके।
कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान?
सीमित ओवरों में उपकप्तान पद के लिए चार दावेदार हैं। केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में कप्तानी की थी। ऐसे में उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता था। राहुल को जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत से चुनौती मिलेगी। बुमराह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान थे। अय्यर और पंत आईपीएल में शानदार कप्तानी कर अपना दावा ठोक चुके हैं। जहां तक राहुल का सवाल है तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपना कप्तान बनाया है। राहुल पर सभी की नजरें रहेंगी।
हार्दिक पंड्या का क्या होगा?
हार्दिक पंड्या को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि हार्दिक को खराब फिटनेस के कारण हटाया गया था। अगर वे फिट हो जाते हैं टीम में वापसी कर सकते हैं। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें मौका नहीं भी मिलता है तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी तय है। वे टीम के स्टार खिलाड़ी हैं और भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं।
भुवनेश्वर की जगह दूसरों को मिलेगा मौका?
भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती वनडे में निराश किया था। तीसरे वनडे में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उनके स्थान पर खेलने वाले दीपक चाहर ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया था। भुवनेश्वर की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हर्षल पटेल या आवेश खान को चुना जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम में किया जा सकता है शामिल:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/ हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल/आवेश खान।
विस्तार
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में मिली शर्मनाक हार के बाद अब नई शुरुआत के लिए तैयार है। मार्च के अंत में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले टीम इंडिया को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 की सीरीज होगी। विंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन जल्द ही होगा। नए कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय है।
विज्ञापन
रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अनफिट होने के कारण नहीं गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने वनडे सीरीज में कप्तानी की और टीम इंडिया क्लीन स्वीप हो गई थी। रोहित ने अभ्यास शुरू कर दिया है। वे एक या दो दिन में फिटनेस टेस्ट देंगे। उसके बाद टीम इंडिया का एलान कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि टीम चयन की घोषणा के दौरान ही रोहित को नया टेस्ट कप्तान भी बना दिया जाएगा।
वापसी की तैयारी करते रोहित शर्मा।
- फोटो : सोशल मीडिया
रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की होगी वापसी
चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। अगर वे विंडीज के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तो जरूर टीम में वापसी करेंगे। उनके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में आ सकते हैं। सुंदर पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर चोटिल हो गए थे। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन का पत्ता कटना तय है। अश्विन को 2017 के बाद सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वे अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके।
कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान?
सीमित ओवरों में उपकप्तान पद के लिए चार दावेदार हैं। केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में कप्तानी की थी। ऐसे में उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता था। राहुल को जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत से चुनौती मिलेगी। बुमराह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान थे। अय्यर और पंत आईपीएल में शानदार कप्तानी कर अपना दावा ठोक चुके हैं। जहां तक राहुल का सवाल है तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपना कप्तान बनाया है। राहुल पर सभी की नजरें रहेंगी।
हार्दिक पंड्या
- फोटो : सोशल मीडिया
हार्दिक पंड्या का क्या होगा?
हार्दिक पंड्या को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि हार्दिक को खराब फिटनेस के कारण हटाया गया था। अगर वे फिट हो जाते हैं टीम में वापसी कर सकते हैं। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें मौका नहीं भी मिलता है तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी तय है। वे टीम के स्टार खिलाड़ी हैं और भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं।
भुवनेश्वर की जगह दूसरों को मिलेगा मौका?
भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती वनडे में निराश किया था। तीसरे वनडे में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उनके स्थान पर खेलने वाले दीपक चाहर ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया था। भुवनेश्वर की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हर्षल पटेल या आवेश खान को चुना जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम में किया जा सकता है शामिल:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/ हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल/आवेश खान।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।