लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA Former captain Sunil Gavaskar diagree with Gautam Gambhir over Dinesh Karthik in team india playing 11

IND vs SA: दिनेश कार्तिक को लेकर दिग्गज आमने-सामने, गौतम गंभीर से भिड़े पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 18 Jun 2022 05:15 PM IST
सार

कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में 27 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा।

IND vs SA Former captain Sunil Gavaskar diagree with Gautam Gambhir over Dinesh Karthik in team india playing 11
सुनील गावस्कर, दिनेश कार्तिक और गौतम गंभीर - फोटो : IPL/BCCI

विस्तार

भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने तीन मैचों में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन को देखकर कहा था कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं रखा जाना चाहिए। गंभीर ने कहा था कि, ''कार्तिक के लिए प्लेइंग इलेवन (टी20 वर्ल्ड कप के लिए) में जगह नहीं है तो उन्हें टीम में रखने का कोई मतलब नहीं है।''  इस पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने असहमति जताई है।


गावस्कर ने कहा कि कार्तिक वह आदमी हो सकते हैं जिसकी टीम इंडिया को तलाश है। उन्होंने गंभीर का नाम नहीं लिया, लेकिन निशाना उसी ओर था। गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर से मैच के बाद शो में कहा, “मैं जानता हूं कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि जब वह खेलेंगे नहीं तो आप उन्हें टीम में कैसे शामिल कर सकते हैं? आप कैसे कह सकते हैं कि वह खेलने में सक्षम नहीं होंगे? आप खिलाड़ी का चयन फॉर्म को देखकर करते हैं न कि प्रतिष्ठा और नाम देखकर।”


कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में 27 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा। कार्तिक 16 साल से टी-20 खेल रहे हैं। इन 16 सालों में उन्होंने 36 टी-20 खेले हैं, लेकिन यह कार्तिक का पहला अर्धशतक रहा।

भारत ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी। 

गावस्कर ने कहा कि कार्तिक की उम्र किसी को नहीं देखनी चाहिए। उन्हें यह देखना चाहिए कि कार्तिक किस तरह कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ''कार्तिक को निचले क्रम में ज्यादा मौके नहीं मिलते। उन्हें छठे या सातवें क्रम पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है। आप उनसे हमेशा 50 रन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। अगर कार्तिक 20 गेंद पर 40 रन बना लेते हैं तो उनका काम पूरा हो जाएगा। इन्हीं कारणों से कार्तिक टीम में जगह पाने के हकदार हैं। वह भारत के लिए खेलना चाहते हैं। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप है। मुझे लगता है कि वह इसके लिए भी उपलब्ध रहना चाहेंगे। किसी की उम्र नहीं, बल्कि उसका प्रदर्शन देखना चाहिए।''
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed