Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs PAK T20 World Cup 2022: Virat Kohli remembers India-Pakistan match After a month, posted this instagram
{"_id":"63819510897ebe381679b5c6","slug":"ind-vs-pak-t20-world-cup-2022-virat-kohli-remembers-india-pakistan-match-after-a-month-posted-this-instagram","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: एक महीने बाद विराट कोहली को आई भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की याद, बोले- वह शाम कभी नहीं भूलूंगा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: एक महीने बाद विराट कोहली को आई भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की याद, बोले- वह शाम कभी नहीं भूलूंगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 26 Nov 2022 09:54 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था और अब एक महीने बाद विराट कोहली को इस मैच की याद आई है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेली थी और अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कोहली को बधाई देते हार्दिक और रोहित
- फोटो : सोशल मीडिया
टी20 वर्ल्ड कप को खत्म 15 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है। 22 अक्तूबर को शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप अंत 13 नवंबर को हुआ। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को फाइनल में हराकर टी20 में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही हराया था। हालांकि, सुपर-12 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। भारत ने पांच में से चार मैच जीते थे और सबसे ज्यादा आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।
रोहित ने कोहली को कंधे पर उठा लिया था
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत ने सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को शिकस्त दी थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से की थी। यह मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था और अब एक महीने बाद विराट कोहली को इस मैच की याद आई है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेली थी और अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
जीत के बाद अश्विन और कोहली के रिएक्शन
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहली ने इस मैच को याद करते हुए सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखा- 23 अक्तूबर 2022 हमेशा मेरे दिल में खास रहेगा। क्रिकेट के खेल में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई। क्या सुहानी शाम थी वो। कोहली ने मेलबर्न में करीब 90 हजार दर्शकों के सामने 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे थे। इस खास पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था। साथ ही प्लेयर ऑफ द मंथ भी बने थे।
पाकिस्तान ने उस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं, शान मसूद ने 42 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली। मोहम्मद रिजवान चार रन बना सके, जबकि बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट झटके थे। जवाब में भारतीय बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई थी। केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार रन बना सके।
जीत के बाद विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 113 रन की साझेदारी निभाई थी। हार्दिक 40 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, कोहली अंत तक टिके रहे। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस रऊफ को उन्होंने स्ट्रेट छक्का लगाया। इसे शॉट ऑफ द टूर्नामेंट भी बताया जा रहा है। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी, जो भारत ने कोहली-अश्विन के दम पर बना लिए। कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।