Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs NZ T20: Daryl Mitchell told how New Zealand won 1st T20 against India, also called Santner best spinner
{"_id":"63d516daa3b969390a4934f6","slug":"ind-vs-nz-t20-daryl-mitchell-told-how-new-zealand-won-1st-t20-against-india-also-called-santner-best-spinner-2023-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने बताया भारत से कैसे जीता न्यूजीलैंड, सैंटनर को दुनिया का बेस्ट स्पिनर भी कहा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने बताया भारत से कैसे जीता न्यूजीलैंड, सैंटनर को दुनिया का बेस्ट स्पिनर भी कहा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 28 Jan 2023 06:07 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सैंटनर ने शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच में कीवी टीम की 21 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने चार ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट झटके थे।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल का मानना है कि मौजूदा टी20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान और ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर वर्तमान में सफेद गेंद के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उन्होंने की
सैंटनर ने शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच में कीवी टीम की 21 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने चार ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट झटके थे। इतना ही नहीं पावरप्ले में सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव को एक मेडन ओवर डाला था। हालांकि, मिचेल को 30 गेंद में नाबाद 50 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मिचेल ने कहा कि सैंटनर मौजूदा समय में व्हाइट बॉल क्रिकेट के बेस्ट स्पिनर में से एक हैं।
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे
- फोटो : सोशल मीडिया
सैंटनर ने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का विकेट लिया, जिन्होंने भारत को पिछली वनडे सीरीज में कीवी टीम पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए प्रेरित किया था। मिचेल ने कहा- सैंटनर हमेशा अपना क्लास दिखाते हैं। यह उनका स्पेशन परफॉर्मेंस ही थी जिसने हमें मैच में जीतने की स्थिति में ला दिया था। उन्होंने पिछले काफी लंबे समय से ऐसा ही किया है, हम इसके लिए बहुत भाग्यशाली हैं।
न्यूजीलैंड को फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने बेहतरीन शुरुआत दी थी और बड़े लक्ष्य की नींव रखी थी। एलेन ने 23 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेली, जबकि कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए थे। मिचेल ने कहा- मुझे लगा कि फिन और डेव (कॉनवे) ने जो साझेदारियां कीं और आखिर में डेव और फिलिप्स ने हमें भारत पर कुछ दबाव बनाने का मौका दिया।
न्यूजीलैंड की टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
मिचेल ने कहा- हम लगातार भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने का मौका ढूंढ रहे थे। स्पिन के अनुकूल रांची ट्रैक पर, न्यूजीलैंड के स्पिनरों - सेंटनर, ईश सोढ़ी (1/30) और माइकल ब्रेसवेल (2/31) ने 11 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट चटकाए और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। मिचेल ने कहा- निश्चित तौर पर बीच के कुछ समय में स्पिनरों को खेलने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि, इसी ने हमें गेंदबाजी के दौरान आत्मविश्वास दिया। बोर्ड पर 180 रन के आसपास और अच्छी गेंदबाजी से हम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रहे। यह अच्छा था की ओस ने गिरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।