लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ Controversy on Lucknow Stadium pitch India bowling coach Paras Mhambrey comment about pitch curator

IND vs NZ: लखनऊ की पिच पर गहराया विवाद, भारत के गेंदबाजी कोच बोले- क्यूरेटर ही दे सकते हैं इस सवाल का जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Mon, 30 Jan 2023 01:28 PM IST
सार

लखनऊ की पिच पर दोनों टीमों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। यहां की पिच की लगातार आलोचना हो रही है। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ की पिच से निराश दिखे। उन्होंने कहा था कि यह टी20 क्रिकेट के लायक नहीं है।

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाब्रे
भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाब्रे - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में छह विकेट से अपने नाम कर लिया। लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। यहां की पिच की लगातार आलोचना हो रही है। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ की पिच से निराश दिखे। उन्होंने कहा कि यह टी20 क्रिकेट के लायक नहीं है। अब इसे लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाब्रे भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिच को लेकर सही जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। सीरीज का अंतिम मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पारस म्हाब्रे ने क्या कहा?
पारस म्हाब्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''पिच को लेकर सवाल का जवाब देने के लिए क्यूरेटर सही व्यक्ति है, लेकिन निश्चित रूप से हम जानते थे कि यह एक बड़ी चुनौती होगी और सौभाग्य से हमने खेल को नियंत्रित किया। 120-130 का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण होता है। हमने उन्हें 99 तक सीमित करने के लिए अच्छा किया और यह एक प्राप्त करने योग्य लक्ष्य था।"

म्हाम्ब्रे ने आगे कहा कि विकेट शुरू से ही चुनौतीपूर्ण लग रहा था। उन्होंने कहा, "जब हमने विकेट देखा, तो हमें एहसास हुआ कि यह सूखा था। बीच में थोड़ी घास थी, लेकिन दोनों छोर पर कुछ नहीं था। जब हम कल आए, तो ऐसा लग रहा था कि यहां टर्न होगा।''

पारस ने की गेंदबाजों की प्रशंसा
मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाब्रे ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गेंदबाजों की सराहना की। युजवेंद्र चहल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर के लिए भारत को तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बाहर रखना पड़ा। चहल ने दो विकेट लिए। उनके साथ-साथ अन्य तीन स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया।

पारस म्हाब्रे ने कहा, "चहल को शामिल किया गया क्योंकि हमें लगा कि एक अतिरिक्त स्पिनर हमारी मदद करेगा। यह वास्तव में हुआ क्योंकि उसने हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की। आप पिच को देखकर फैसला करते हैं।"

पिच को समय से तैयार करना चाहिए: हार्दिक
हार्दिक ने कहा था, ''यह एक सदमा देने वाला विकेट था। हालांकि, हमें पिच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हम इसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन यह विकेट टी20 क्रिकेट के लिए नहीं बना है। क्यूरेटर या जहां हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें इस बात को देखना चाहिए कि वे समय से पिचों को तैयार कर लें। इसके अलावा यहां कि सारी चीजों से काफी खुश हूं।''
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;