लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ 2nd T20: Hardik Pandya suggestion to Suryakumar Yadav after seeing match getting out of hand

IND vs NZ 2nd T20: मैच हाथ से निकलता देख कप्तान हार्दिक की बढ़ गई थी टेंशन, सूर्यकुमार से कही थी यह बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 30 Jan 2023 10:35 PM IST
सार

मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। इसके बाद अगली गेंद पर सूर्यकुमार कोई रन नहीं ले सके। कोई रन नहीं आने पर सूर्या परेशान हो गए। इस पर कप्तान हार्दिक उनके पास गए और उन्हें रिस्क लेने को कहा।

लखनऊ की पिच को देखते मिचेल सैंटनर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
लखनऊ की पिच को देखते मिचेल सैंटनर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या - फोटो : BCCI

विस्तार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया के सामने 100 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम इसे बनाने में भी जूझती हुई दिखी। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। दोनों अंत तक नाबाद रहे। 

मैच के दौरान कई मौकों पर ऐसा लगा कि सूर्यकुमार बाउंड्री लगाने के लिए तरस रहे थे, लेकिन स्पिन की मददगार पिच पर वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। कई मौकों पर तो सूर्या कैच आउट होने से बच भी गए, लेकिन हार्दिक ने उन्हें संभल कर खेलने के लिए टोका नहीं।  हालांकि, सूर्या मैच में एक भी छक्का नहीं लगा सके, पर टीम को जीत जरूर दिलाई।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या - फोटो : सोशल मीडिया
मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। इसके बाद अगली गेंद पर सूर्यकुमार कोई रन नहीं ले सके। कोई रन नहीं आने पर सूर्या परेशान हो गए। इस पर कप्तान हार्दिक उनके पास गए और कहा कि सूर्या तू मार, जो होगा मैं देख लूंगा। इसके बाद सूर्या ने रिस्क लेने की कोशिश की। तीसरी गेंद पर टिकनर ने सूर्यकुमार का कैच ड्रॉप कर दिया। इस गेंद पर भी सूर्या ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। इस गेंद पर एलेन के पास सीधे थ्रो पर हार्दिक को रन आउट करने का मौका था, लेकिन वह निशाना चूक गए। पांचवीं गेंद पर सूर्या ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने बताया कि मुझे विश्वास था कि हम मैच को खत्म कर सकते हैं। हालांकि, उसमें काफी देरी हुई। ये सभी चीजें खेल के पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। उस वक्त आपको घबराने की जरूरत नहीं होती। उस वक्त स्ट्राइक रोटेट करना रहना होता है और हमने वही किया। हमने बेसिक्स का ध्यान रखा। वहीं, मैच के बाद सूर्या ने कहा कि मुकाबले में सूर्या का एक अलग वर्जन था। जब मैं बैटिंग के लिए गया था खेलने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में मैदान पर टिकना जरूरी था। सुंदर के रन आउट के बाद किसी को मैदान पर रहना जरूरी था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता था। वहीं, दूसरा मैच भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;