{"_id":"63d498292d7b9a680d55a7ff","slug":"ind-vs-nz-1st-t20-match-highlights-and-photos-of-game-changing-moments-2023-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ Photos: धोनी की एक झलक देख दीवाने हुए फैंस, सुंदर ने पकड़ा कमाल का कैच, तस्वीरों में देखें पहला टी20","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ Photos: धोनी की एक झलक देख दीवाने हुए फैंस, सुंदर ने पकड़ा कमाल का कैच, तस्वीरों में देखें पहला टी20
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 28 Jan 2023 09:19 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फैंस धोनी की एक झलक पाकर खुश हुए। वहीं, सुंदर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया।
महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ मैच देखते हुए (बाएं) सुंदर का कैच (दाएं)
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जीत के साथ कीवी टीम तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। रांची में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 155 रन ही बना पाई और मैच हार गई। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ यह मुकाबला देखने पहुंचे थे और फैंस उनकी एक झलक पाकर हार का दुख भूल गए। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। यहां हम इस मैच से जुड़े खास पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
पूर् भारतीय कपर्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यह मैच देखने के लिए रांची स्टेडियम पहुंचे थे। भारत यह मैच नहीं जीत सका, लेकिन फैंस धोनी की एक झलक पाकर खुश हो गए। धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी भी थीं। इस दौरान एक बार फिर देखने को मिला कि धोनी की लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुई है।
महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ
- फोटो : सोशल मीडिया
महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ इस मैच का मजा लिया। धोनी अब सिर्फ आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए नजर आते हैं। इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। मैच के दौरान कैमरा धोनी के ऊपर गया, वैसे ही मैदान में दर्शकों का शोर बढ़ गया।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
मैच से पहले धोनी भारतीय टीम के खिलाड़ियों से भी मिले थे। इस दौरान उन्होंने सभी के साथ काफी बातचीत की थी और मस्ती भी की थी। हालांकि, धोनी की सलाह इस मैच में भारत के काम नहीं आई और टीम इंडिया को 21 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। इसके अलावा उन्होंने एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा। हालांकि, सुंदर अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भी भारत को जीत नहीं दिला पाए। उनके कैच की जमकर तारीफ हुई।
न्यूजीलैंड ने यह मैच 21 रन से जीता। भारत दौरे पर यह कीवी टीम की पहली जीत थी। इससे पहले तीन वनडे की सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज जीतकर अपने घर लौटना चाहेगी।
ईशान किशन
- फोटो : सोशल मीडिया
ईशान किशन ने इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन वह अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास नहीं कर पाए। किशन छोटे स्कोर पर आउट हो गए। माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिए उन्हें लगातार रन बनाने होंगे।
भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर दो अहम विकेट लिए। पहली पारी में वह सबसे सफल गेंदबाज थे। हालांकि, अंत के ओवरों में अर्शदीप सिंह ने काफी रन लुटा दिए और न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
डेवोन कॉनवे
- फोटो : सोशल मीडिया
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी की। तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने वाले कॉन्वे ने इस मैच में भी अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। अंत में मिचेल के साथ मिलकर उन्होंने तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
वॉशिंगटन सुंदर
- फोटो : सोशल मीडिया
वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में बल्ले के साथ भी कमाल किया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 28 गेंद में 50 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि, सुंदर को दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला और वह भारत को जीत नहीं दिला पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।