लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ 1st T20 Highlights: New Zealand defeat India b 21 runs Today Match Ranchi Washington Sundar Results

IND vs NZ 1st T20: रांची में टी20 में टीम इंडिया की पहली हार, न्यूजीलैंड 21 रन से जीता, सुंदर का अर्धशतक बेकार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 27 Jan 2023 11:47 PM IST
सार

India vs New Zealand (IND vs NZ) 1st T20 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने 177 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।


भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।


हार्दिक की कप्तानी में दूसरी हार

यह हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम की दूसरी हार है। इससे पहले टीम श्रीलंका से हारी थी। वहीं, भारतीय टीम पिछले करीब 15 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी है। इस मैच से पहले इस फॉर्मेट में कीवी टीम से भारत को पिछली हार 31 अक्तूबर 2021 को मिली थी। तब टी20 वर्ल्ड कप में दुबई में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। 

दोनों टीमों के आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारत ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में कीवी टीम ने जीत हासिल की। तीन मैच टाई रहे हैं। भारत में दोनों टीमें नौ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से पांच बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि न्यूजीलैंड को चार मैचों में जीत मिली। रांची में भारत और न्यूजीलैंड की टीम दो बार आमने-सामने आ चुकी है। 2021 में पहले मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। आज न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। यह रांची के मैदान पर कुल चार टी20 में भारत की पहली हार है।

भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

मैच में सूर्यकुमार और सुंदर के अलावा भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन लुटाए थे। उमरान ने एक ओवर में 16 रन, मावी ने दो ओवर में 19 रन और हार्दिक ने तीन ओवर में 33 रन लुटाए थे।

न्यूजीलैंड की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। फिन एलेन और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े थे। सुंदर ने पांचवें ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने पहले एलेन (35) को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया। इसके बाद मार्क चैपमैन को आउट किया। चैपमैन खाता भी नहीं खोल सके।

ग्लेन फिलिप्स ने कॉनवे के साथ मिलकर 47 गेंदों में 60 रन की साझेदारी निभाई। कुलदीप ने फिलिप्स (17) को आउट किया। कॉनवे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में नौवां अर्धशतक जड़ा। वह 35 गेंदों में 52 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। कॉनवे ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

मिचेल ने खेली तूफानी पारी

डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे - फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 30 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में मिचेल ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। माइकल ब्रेसवेल एक रन और कप्तान मिचेल सैंटनर सात रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप ने 20वें ओवर में 27 रन खर्च किए। इसी ने मोमेंटम बदल दिया। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप, कुलदीप और मावी को एक-एक विकेट मिला। 

भारत की पारी

ईशान, राहुल और शुभमन फ्लॉप रहे
ईशान, राहुल और शुभमन फ्लॉप रहे - फोटो : सोशल मीडिया
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 15 रन के स्कोर तक भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन चार रन और शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई। ईश सोढ़ी ने इस साझेदारी को तोड़ा। सूर्या अर्धशतक से चूक गए। वह 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। 

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या - फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद हार्दिक भी पवेलियन लौट गए। वह 20 गेंदों में 21 रन बना सके। दीपक हुड्डा (10) और शिवम मावी (2) भी कुछ खास नहीं कर सके। कुलदीप यादव खाता भी नहीं खोल सके। इस बीच वॉशिंगटन सुंदर ने एक छोर संभाले रखा और शॉट खेलते रहे। उन्होंने 25 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। सुंदर 28 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप और उमरान नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सैंटनर, ब्रेसवेल और फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जैकब डफी और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;