भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शनिवार (दो जुलाई) को विराट कोहली फील्डिंग के दौरान एक्शन में नजर आए। कोहली को कप्तानी करते देखा गया है। जसप्रीत बुमराह पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं। फील्डिंग के दौरान कई बार उन्हें मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में कोहली उनकी मदद के लिए आगे जाते थे।
कोहली ने इसी साल जनवरी में टेस्ट की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। उनके स्थान पर रोहित शर्मा को नियमित कप्तान बनाया गया। केएल राहुल उपकप्तान बनाए गए। रोहित इंग्लैंड के दौरे पर तो गए, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण एकमात्र टेस्ट में नहीं खेले। केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में दूसरे उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कमान मिली और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया।
टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। उस समय बुमराह कई बार फंसते हुए नजर आए। ऐसे में कोहली ने उनकी मदद के लिए अपने कदम बढ़ाए। सही जगह फील्डर को लगाया। बुमराह खुद कई बार कोहली के पास जाकर चर्चा करते हुए नजर आए। बॉलिंग चेंज से लेकर फील्डिंग सेट करने तक कोहली सलाह देते दिखाई दिए। इसके अलावा टीम हर्डल में खिलाड़ियों को समझाते हुए भी दिखाई दिए।
मुकाबले से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कह दिया था कि विराट हमेशा टीम के लीडर रहेंगे। उनका रिकॉर्ड शानदार है। कोहली लाखों लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते वह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। पूर्व कप्तान हैं और ऐसे में वह हमेशा लीडर रहेंगे।
यह मुकाबला पिछले साल आयोजित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। 2021 के अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण आयोजित नहीं हो सका था। चार टेस्ट तक भारत 2-1 से आगे था।
विस्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शनिवार (दो जुलाई) को विराट कोहली फील्डिंग के दौरान एक्शन में नजर आए। कोहली को कप्तानी करते देखा गया है। जसप्रीत बुमराह पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं। फील्डिंग के दौरान कई बार उन्हें मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में कोहली उनकी मदद के लिए आगे जाते थे।
कोहली ने इसी साल जनवरी में टेस्ट की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। उनके स्थान पर रोहित शर्मा को नियमित कप्तान बनाया गया। केएल राहुल उपकप्तान बनाए गए। रोहित इंग्लैंड के दौरे पर तो गए, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण एकमात्र टेस्ट में नहीं खेले। केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में दूसरे उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कमान मिली और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया।