भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया। डे-नाइट टेस्ट के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुलाबी गेंद से खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 193 (112+81) रन ही बना पाई।
मैच के बाद इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया और उसकी आलोचना करते हुए उसे खराब बताया। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट ने पिच मामले में भारत का बचाव किया और अपनी ही टीम को फटकार लगाई। उन्होंने अपनी टीम द्वारा खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल उठाया।
मैच के बाद इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया और उसकी आलोचना करते हुए उसे खराब बताया। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट ने पिच मामले में भारत का बचाव किया और अपनी ही टीम को फटकार लगाई। उन्होंने अपनी टीम द्वारा खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल उठाया।