11:32 PM, 02-Jul-2022
दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 27 ओवर में पांच विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर और कप्तान बेन स्टोक्स (0) नाबाद हैं। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड की टीम भारत से 332 रन पीछे है।
भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके हैं। वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला है। मैच के दूसरा दिन भी बारिश से बाधित रहा। कई ओवर्स बारिश में धुल गए। रविवार को टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट कर बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगी।
11:25 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: लीच पवेलियन लौटे
26वें ओवर में 83 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। नाइटवाचमैन जैक लीच को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। लीच खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने जो रूट को आउट किया था। रूट 31 रन बना सके थे। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह तीन विकेट ले चुके हैं। उन्होंने एलेक्स लीस, जैक क्रॉली और ओली पोप को पवेलियन भेजा था।
11:11 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: जो रूट पवेलियन लौटे
23वें ओवर में मोहम्मद सिराज पहली बार गेंदबाजी के लिए और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में जो रूट को पवेलियन भेज दिया। रूट 67 गेंदों पर 31 रन बना सके। इसमें चार चौके शामिल हैं। उन्हें सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड अभी भी भारत से 338 रन पीछे है। सिराज के अलावा बुमराह ने तीन विकेट झटके हैं। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो और जैक लीच क्रीज पर हैं। लीच नाइट वाचमैन के तौर पर मैदान पर आए हैं।
रूट का विकेट लेने के बाद सिराज
11:05 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: शमी ने रूट को किया परेशान
22 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट 31 रन और जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 22वें ओवर में शमी की गेंद पर जो रूट जूझते नजर आए। चौथी गेंद तो रूट के बैटिंग पैड पर लगी और इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपील भी की। अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद डीआरएस में भी रूट बच गए।
10:34 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: बारिश के बाद मैच शुरू
बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है। 16 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट 27 रन और जॉनी बेयरस्टो छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:12 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: साढ़े 10 में शुरू हो सकता है मैच
बारिश रुक चुकी है। ऐसे में अंपायर्स ने पिच का निरीक्षण किया और ग्राउंडस्टाफ से भी बातचीत की। मैदान के कुछ हिस्सों को सुखाने का काम जारी है। सुपरसोपर्स लगे हुए हैं। ऐसे में साढ़े 10 बजे मैच की शुरुआत हो सकती है। फिलहाल जो रूट और जॉनी बेयरस्टो नाबाद हैं।
08:28 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: बारिश ने फिर रोका खेल
बारिश ने एकबार फिर मैच में खलल डाला है। बारिश की वजह से खेल रुकने तक इंग्लैंड ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट 19 रन और जॉनी बेयरस्टो छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। बुमराह ने तीन विकेट झटके। उन्होंने एलेक्स लीज (छह रन), जैक क्राउली (नौ रन) और ओली पोप (10 रन) को पवेलियन भेजा। बारिश की वजह से अंपायरों ने टी ब्रेक ले लिया है। इंग्लैंड की टीम भारत से अब तक 356 रन पीछे है।
08:07 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को तीसरा झटका
44 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। तीनों झटके बुमराह ने इंग्लिश टीम को दिए हैं। बुमराह ने एलेक्स लीस (6), जैक क्राउली (9) और ओली पोप (10) को पवेलियन भेजा। पोप 10 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जो रूट 10 रन और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।
07:46 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: मैच शुरू
बारिश की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक खेल बाधित रहने के बाद मैच दोबारा शुरू हो चुका है। सात ओवर के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट छह रन और ओली पोप छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा। एलेक्स लीज छह रन और जैक क्राउली नौ रन बनाकर आउट हुए।
06:03 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: बारिश के कारण फिर खेल रुका
बारिश की वजह से खेल आज के दिन दूसरी बार रुका है। इंग्लैंड की टीम दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बना चुकी है। फिलहाल ओली पोप छह और जो रूट दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
05:51 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने क्राउली को नौ रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा है। इंग्लैंड को दोनों झटके जसप्रीत बुमराह ने ही दिए हैं। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। 27 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
05:47 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: दूसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू
एजबेस्टन में दूसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के लिए एलेक्स लीस और जैक क्राउली बल्लेबाजी कर रहे हैं।
04:28 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने एलेक्स लीस को छह रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। 16 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है। हालांकि, इंग्लैंड का पहला विकेट गिरने के साथ ही बारिश आ गई और खेल रुक चुका है। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली और ओली पोप क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश की वजह से खेल रुकने के कारण अंपायर पहले दिन की तरह तय समय से पहले ही लंच का एलान कर दिया है।
04:12 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू
भारत के 416 रन के जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। एलेक्स लीस और जैक क्राउली क्रीज पर मौजूद हैं।
04:01 PM, 02-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत की पहली पारी 416 रन पर सिमटी
भारत की पहली पारी 416 रन पर सिमट गई है। जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद सिराज को आउट करके भारतीय पारी खत्म की। सिराज ने छह गेंदों में दो रन बनाए। एंडरसन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका कैच पकड़ा। वहीं, कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम ने शुरुआती पांच विकेट 100 रन के अंदर खोने के बाद 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। पहली बार 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में 92 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। इसके बावजूद भारत 451 रन बनाने में कामयाब रहा था। इसके बाद 2013 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की आधी टीम 83 रन पर पवेलियन लौट गई थी और अंत में भारत ने 453 रन बनाए थे। अब भारत ने 98 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद 416 रन बनाए हैं। हालांकि, यह पहला मौका है, जब विदेशी जमीन पर भारत ने पांच विकेट 100 रन के अंदर गंवाने के बाद 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
पंत और जडेजा ने भारत को संभाला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम का पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिर गया था। गिल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पुजारा भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। हनुमा विहारी 20 और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। 98 रन पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे। इसके बाद पंत ने जडेजा के साथ 222 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को संभाला। उन्होंने 146 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा 104 रन बनाए। अंत में जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन बनाकर भारत का स्कोर 416 तक पहुंचाया।
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, मैटी पॉट्स ने दो विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जो रूट के हाथ एक-एक सफलता लगी।