भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो गया। तीसरे टेस्ट मैच की तुलना में इस बार की पिच बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त दिख रही थी और लाल गेंद को खेलना भी आसान था। बावजूद इसके टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहले दिन ही 205 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखकर उनके पूर्व कप्तान माइकल वॉन आग बबूला हो गए। पिछले कुछ समय से भारतीय पिचों की आलोचना करने और उसका मजाक उड़ाने वाले वॉन ने इस बार अपने बल्लेबाजों को ही फटकार लगाई।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखकर उनके पूर्व कप्तान माइकल वॉन आग बबूला हो गए। पिछले कुछ समय से भारतीय पिचों की आलोचना करने और उसका मजाक उड़ाने वाले वॉन ने इस बार अपने बल्लेबाजों को ही फटकार लगाई।