Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs ENG 2nd T20i Highlights: India vs England 2nd T20 in Birmingham Stadium, Bhuvneshwar Kumar Rohit Sharma Ravindra Jadeja Virat Kohli News Updates in Hindi
{"_id":"62c9bc03a8a702091f1ef88c","slug":"ind-vs-eng-2nd-t20i-highlights-india-vs-england-2nd-t20-in-birmingham-stadium-bhuvneshwar-kumar-rohit-sharma-ravindra-jadeja-virat-kohli-news-updates-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG 2nd T20: भुवनेश्वर-बुमराह की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG 2nd T20: भुवनेश्वर-बुमराह की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एजबेस्टन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 10 Jul 2022 12:42 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।
भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।
भारत की शुरुआत अच्छी रही
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे
- फोटो : सोशल मीडिया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा ने नए जोड़ीदार ऋषभ पंत के साथ मिलकर 29 गेंदों में 49 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रिचर्ड ग्लीसन ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। रोहित 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली फेल रहे। वह तीन गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लीसन ने डेविड मलान के हाथों कराया। ग्लीसन ने अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत को भी चलता किया। पंत 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 61 रन हो चुका था।
रिचर्ड ग्लीसन
रवींद्र जडेजा ने खेली शानदार पारी
रवींद्र जडेजा
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की पारी संभालनी चाही, लेकिन दोनों 28 रन की साझेदारी ही कर सके। 11वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने लगातार दो गेंदों पर सूर्यकुमार और हार्दिक को चलता किया। सूर्यकुमार 15 रन और हार्दिक 12 रन ही बना सके। इसके बाद दिनेश कार्तिक 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर रन आउट हो गए।
हर्षल पटेल ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए और छह गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जॉर्डन ने ग्लीसन के हाथों कैच कराया। भुवनेश्वर कुमार दो रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और 29 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह भी नाबाद पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने तीन और क्रिस जॉर्डन ने चार विकेट लिए।
जॉर्डन
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब
भुवनेश्वर ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा
- फोटो : सोशल मीडिया
171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने पारी की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को रोहित के हाथों स्लिप में कैच कराया। वे खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद तीसरे ओवर में जोस बटलर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। बटलर चार रन बना सके। इसके बाद डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की।
इसी कोशिश में लिविंगस्टोन अपने विकेट गंवा बैठे। पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। लिविंगस्टोन नौ गेंदों पर 15 रन बना सके। इसके बाद युजवेंद्र चहल का जादू देखने को मिला। चहल ने हैरी ब्रुक को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। फिर डेविड मलान को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। ब्रुक आठ रन और मलान 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने सैम करन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया।
मोईन और विली ने 30 प्लस रन बनाए
विकेट लेने के बाद बुमराह
- फोटो : सोशल मीडिया
मोईन अली ने डेविड विली के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। मोईन ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन इसी कोशिश में विकेट गंवा बैठे। मोईन को हार्दिक पांड्या ने रोहित के हाथों कैच कराया। वह 21 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्की की मदद से 35 रन बना सके।
वहीं, क्रिस जॉर्डन एक रन बनाकर रन आउट हो गए। रिचर्ड ग्लीसन को भुवनेश्वर ने कोहली के हाथों कैच कराया। वहीं, हर्षल पटेल ने मैथ्यू पार्किंसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 121 रन पर समेट दिया। डेविड विली 22 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोईन अली
आठ महीने बाद एकसाथ नजर आए बुमराह, विराट और रोहित
भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह लगभग आठ महीने बाद एकसाथ टी-20 मुकाबला खेलते नजर आए। इससे पहले तीनों खिलाड़ी टी-20 में 8 नवंबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में एकसाथ खेलते नजर आए थे। यह मुकाबला भारत और नामीबिया के बीच खेला गया था। इसके बाद किसी सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया था तो किसी सीरीज में विराट कोहली को। तीनों इस साल किसी टी-20 मैच में साथ नहीं खेले।
दोनों टीमें
भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।