Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs BAN We are capable of counterattack Said Shikhar Dhawan Before the second ODI against Bangladesh
{"_id":"638f52b6e7806242564baf1a","slug":"ind-vs-ban-we-are-capable-of-counterattack-said-shikhar-dhawan-before-the-second-odi-against-bangladesh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले शिखर धवन ने भरी हुंकार, कहा- हम पलटवार करने में सक्षम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले शिखर धवन ने भरी हुंकार, कहा- हम पलटवार करने में सक्षम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 06 Dec 2022 08:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टीम इंडिया अगर दूसरे वनडे में भी हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी। मुकाबले से पहले भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने हुंकार भरी है और कहा कि टीम इंडिया पलटवार के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (सात दिसंबर) को ढाका में खेला जाएगा। टीम इंडिया इसी मैदान पर रविवार को पहला वनडे हार गई थी। वह सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया अगर दूसरे वनडे में भी हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी। मुकाबले से पहले भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने हुंकार भरी है और कहा कि टीम इंडिया पलटवार के लिए पूरी तरह तैयार है।
धवन ने कहा कि यह पहला असवर नहीं है जब टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच गंवाया हो। उनका मानना है कि इस तरह के दबाव वाले मैच में भारतीय टीम और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती है। उन्होंने कहा, ''यह पहला अवसर नहीं है जबकि हमने पहला मैच गंवाया। यह सामान्य बात है। हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में वापसी कैसे करनी है। हम वापसी करने को लेकर पूरी तरह से तैयार है।’’
बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया: धवन
धवन ने पहले मैच में बांग्लादेशी टीम की तारीफ भी की। इस ओपनर बल्लेबाज ने कहा, ''ऐसा अक्सर नहीं होता है, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने गलतियों की समीक्षा की है। उसमें सुधार करेंगे। हमारी टीम निश्चित तौर पर अधिक प्रभाव छोड़ेगी। टीम के सभी खिलाड़ी अगला मैच खेलने को लेकर उत्सुक हैं।''
धवन ने की सुंदर की तारीफ
धवन ने स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ''वापसी के बाद से सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड में भी उन्होंने शानदार पारी खेली थी। वह अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं। सुंदर एक प्रभावी स्पिनर के साथ-साथ निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह जितना उतना निखार आएगा।''
स्वीप और रिवर्स हिट पर कर रहे काम
धवन पिछले कुछ मैचों से स्वीप और रिवर्स हिट पर काम कर रहे हैं। वह नौ मैचों में एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। उन्होंने मैच से एक दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान कोच राहुल द्रविड़ से काफी देर तक बात की। उन्होंने कहा है कि भारतीय परिस्थितियों में स्वीप शॉट और रिवर्स हिट से मदद मिलेगी और वह इस पर काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।