विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS WTC Final: Steve Smith record better than Virat Kohli in England Tests, Kohli vs Smith Stats in ENG
India
399/5 (50 ov)
Australia
217/10 (28.2 ov)
India won by 99 runs (DLS method)

WTC Final: इंग्लैंड में टेस्ट में हर मामले में कोहली से बेहतर है स्मिथ का रिकॉर्ड, तीन गुना ज्यादा शतक भी जड़े

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 02 Jun 2023 09:37 AM IST
सार

विराट कोहली जहां 2021 में टीम इंडिया के कप्तान रहे थे, वहीं इस बार वह टीम के मुख्य बल्लेबाज की भूमिका निभाते दिखेंगे। वहीं, स्टीव स्मिथ टेस्ट में अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड में टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो स्टीव स्मिथ हर मामले में कोहली से बेहतर रहे हैं। 

IND vs AUS WTC Final: Steve Smith record better than Virat Kohli in England Tests, Kohli vs Smith Stats in ENG
विराट कोहली vs स्टीव स्मिथ - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आईपीएल समाप्त हो चुका है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुट गए हैं, जो इसी महीने सात जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया लगतारा दूसरी बार तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार WTC फाइनल खेलेगी। भारत को 2021 में खेले गए इस चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल इंग्लैंड में होना है जहां की पिचें ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा उपयुक्त है। हालांकि, भारत का हाल फिलहाल में इंग्लैंड में रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।

एक-बार फिर आमने-सामने होंगे विराट-स्मिथ

इस खिताबी मुकाबले में मौजूदा फेवरेट-फोर (FAV-4) नाम से मशहूर खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। विराट कोहली जहां 2021 में टीम इंडिया के कप्तान रहे थे, वहीं इस बार वह टीम के मुख्य बल्लेबाज की भूमिका निभाते दिखेंगे। वहीं, स्टीव स्मिथ टेस्ट में अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड में टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो स्टीव स्मिथ हर मामले में कोहली से बेहतर रहे हैं। 

इंग्लैंड में दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

IND vs AUS WTC Final: Steve Smith record better than Virat Kohli in England Tests, Kohli vs Smith Stats in ENG
कोहली और स्मिथ का इंग्लैंड में रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला
विराट ने इंग्लैंड में टेस्ट में अब तक 31 पारियों में 33.32 की औसत से 1033 रन बनाए हैं। इनमें पांच अर्धशतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 149 रन इंग्लैंड में टेस्ट में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इतना ही नहीं विराट वहां चार बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं। वहीं, उनकी तुलना स्मिथ से की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने इंग्लैंड में 30 पारियों में 59.55 के बेहतरीन औसत से 1727 रन बनाए हैं। इनमें सात अर्धशतक और छह शतक शामिल हैं। यानी स्मिथ ने कोहली से तीन गुना ज्यादा शतक जड़े हैं।

दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट में ओवरऑल रिकॉर्ड

इंग्लैंड में टेस्ट में 215 रन स्मिथ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। स्मिथ कभी इंग्लैंड में टेस्ट में शून्य पर नहीं आउट हुए हैं। इसका मतलब है कि भारत को वहां स्मिथ से बचकर रहने की जरूरत है। दोनों के ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो विराट ने अब तक 108 मैचों में 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं। इनमें 28 अर्धशतक और 28 शतक शामिल हैं। 254 नॉटआउट विराट का हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं, स्मिथ ने अब तक 96 टेस्ट में 59.81 की औसत से 8792 रन बनाए हैं। इनमें 37 अर्धशतक और 30 शतक शामिल हैं। 239 रन स्मिथ का हाईएस्ट स्कोर रहा है।

दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

IND vs AUS WTC Final: Steve Smith record better than Virat Kohli in England Tests, Kohli vs Smith Stats in ENG
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 48.27 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। इनमें पांच अर्धशतक और आठ शतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं, स्मिथ ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट में 65.07 की औसत से 1887 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाप पांच अर्धशतक और आठ शतक जड़े हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है।

ओवल में कोहली और स्मिथ का रिकॉर्ड
कोहली ने लंदन के ओवल मैदान में तीन टेस्ट में 28.16 की औसत से 169 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, स्मिथ ने ओवल में तीन टेस्ट में 97.75 की औसत से 391 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 

जुलाई 2021 से लेकर अब तक दोनों का टेस्ट में रिकॉर्ड

Virat Kohli managed to close the gap on Steve Smith at the top of the MRF  ICC Men's Test Batting Rankings

पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून 2021 में खेला गया था। उसके बाद से लेकर अब तक दोनों के टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो स्मिथ ने इस दौरान 19 टेस्ट की 30 पारियों में 50.08 की औसत से 1252 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक और तीन शतक जड़े। वहीं, कोहली ने 16 टेस्ट की 28 पारियों में 32.18 की औसत से महज 869 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। कोहली ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतकों के सूखे को खत्म किया था। 

नवंबर 2019 के बाद से इस साल मार्च तक टेस्ट में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया था। हालांकि, मार्च में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेल उन्होंने जबरदस्त वापसी की। 2021 में WTC के पिछले फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर दोनों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों अपनी टीमों को चैंपियन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें