विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS WTC Final 2023 Highlights: India vs Australia Test Day 3 Scorecard Updates in Hindi

WTC Final Day-3: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अब तक 296 रन की बढ़त, रहाणे-शार्दुल ने भारत को फॉलोऑन से बचाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 09 Jun 2023 11:26 PM IST
सार

IND vs AUS, WTC Final, Day-3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में 123 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब तक कुल बढ़त 296 रन की हो गई है।

IND vs AUS WTC Final 2023 Highlights: India vs Australia Test Day 3 Scorecard Updates in Hindi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर है - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं। फिलहाल कैमरन ग्रीन सात और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम अब चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में 123 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब तक कुल बढ़त 296 रन की हो गई है।


ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 13 रन, डेविड वॉर्नर एक रन, स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। पिछली पारी के दोनों शतकवीर स्मिथ और हेड को जडेजा ने पवेलियन भेजा।


Marnus Labuschagne and Cameron Green steered Australia through to stumps, Australia vs India, WTC final, 3rd day, The Oval, London, June 9, 2023

रहाणे और शार्दुल ने कमाल की पारी खेली

इससे पहले टीम इंडिया के लिए जो काम उसका ऊपरी क्रम नहीं कर पाया वह लगभग डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने निचले क्रम के शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर कर दिखाया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन रहाणे और शार्दुल ने सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 109 रन की साझेदारी कर भारत को 296 के स्कोर तक पहुंचाया। बावजूद इसके टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 173 रन के बड़े अंतर से पिछड़ गई। रहाणे ने 129 गेंद में खेली गई 89 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह पांच हजार टेस्ट रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने। शार्दुल ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक लगाया। उनके बल्ले से चारों ही अर्धशतक विदेशी धरती पर आए हैं।

Shardul, Rahane make it India's morning against errant Australia |  Cricbuzz.com

शार्दुल के दो कैच छोड़ना पड़ा महंगा
318 रन से पिछड़ी हुई टीम इंडिया की मुश्किलें तीसरे दिन की शुरुआत से ही बढ़ गईं। शुक्रवार को भारत ने पांच विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्कॉट बोलैंड की दिन की दूसरी ही गेंद पर केएस भरत (5) बोल्ड हो गए। भारत का स्कोर छह विकेट पर 152 रन हो गया। स्थिति और भी बदतर होती अगर दो और आठ के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर का कैच स्लिप और गली में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने नहीं छोड़ा होता। ये दोनों कैच छोड़ना ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ा। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पलटवार किया। रहाणे ने कप्तान कमिंस के ओवर में पहले चौका और उसके बाद फाइन-लेग पर छक्का जड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 26वां अर्धशतक पूरा किया। जनवरी, 2022 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे रहाणे ने जबरदस्त डिफेंस दिखाया। 71 रन पर पहुंचते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे किए। 72 के निजी स्कोर पर उनका कैच स्लिप में वॉर्नर ने छोड़ा।

WTC Final 2023: Shardul Thakur stars in another fightback vs Australia with  back-to-back fifties - India Today

शार्दुल ने इंग्लैंड में तीसरा अर्धशतक लगाया
शार्दुल को 36 के निजी स्कोर पर भी जीवनदान मिला। कमिंस की गेंद पर वह LBW करार दिए गए, लेकिन यह नो बॉल निकली। गुरुवार को रहाणे को 17 के निजी स्कोर पर पर अंपायर ने आउट दे दिया था, लेकिन तब भी कमिंस की गेंद नो बॉल निकली थी। शार्दुल को अगर संकटमोचक कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। यह इंग्लैंड की धरती पर उनका तीसरा पचासा रहा। उन्होंने अपने चारों ही टेस्ट अर्धशतक तब लगाए, जब भारतीय टीम संकट में थी। लंच तक भारत ने छह विकेट पर 260 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान 108 रन की साझेदारी की।

WTC Final: Shardul Thakur Equals Don Bradman With Massive Feat, 'Lord'  Memes Follow | Cricket News

लंच के बाद सिमटी भारतीय पारी
तीसरे दिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की। रहाणे शतक से चूक गए। वह 89 रन पर कमिंस की गेंद पर आउट हुए। रहाणे और शार्दुल ने 109 रन की साझेदारी की। 2021 के बाद सातवें या उससे नीचे के विकेट के लिए भारत की यह आठवीं शतकीय साझेदारी रही। शार्दुल भी 109 गेंद में 51 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी जल्द ही 296 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। कमिंस ने 83 रन पर तीन विकेट लिए।

IND Vs AUS, WTC 2023 Final Day 3: Ajinkya Rahane, Shardul Thakur Take India  To 260/6 Vs Australia At Lunch

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही लगे चार झटके
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 173 रन के बढ़त के साथ उतरी। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर (1) को विकेट के पीछे भरत के हाथों कैच कराया। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने संभलकर खेलते हुए 11 ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए थे। टीम के बाद उमेश यादव ने मैच का पहला विकेट लिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13) को भरत के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने पहले पिछली पारी में 121 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को पॉइंट्स के पास शार्दुल के हाथों कैच कराया। स्मिथ 34 रन बना सके। फिर पिछली पारी में 163 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। हेड 18 रन ही बना सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें