Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs AUS Test Pat Cummins told his strength on Spin Challenge in India said we also have many options
{"_id":"63de72ab6993bd581e16300f","slug":"ind-vs-aus-test-pat-cummins-told-his-strength-on-spin-challenge-in-india-said-we-also-have-many-options-2023-02-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS Test: भारत में 'स्पिन चैलेंज' पर पैट कमिंस ने बताई अपनी ताकत, कहा- हमारे पास भी हैं कई विकल्प","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS Test: भारत में 'स्पिन चैलेंज' पर पैट कमिंस ने बताई अपनी ताकत, कहा- हमारे पास भी हैं कई विकल्प
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 04 Feb 2023 08:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत आने के बाद पैट कमिंस पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए। उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम को चुनौती भी दी। कमिंस ने कहा कि उनके पास भी टीम में अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय जमीन पर मिलने वाली स्पिन चैलेंज को लेकर कहा कि उनके पास भी काफी विकल्प मौजूद हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच से 10 दिन पहले ही भारत पहुंच गई। उसने बेंगलुरु में अभ्यास भी किया।
भारत आने के बाद पैट कमिंस पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए। उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम को चुनौती भी दी। कमिंस ने कहा कि उनके पास भी टीम में अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। अपनी रणनीति को लेकर कंगारू कप्तान ने कहा कि वह इसके बारे में नागपुर में ही बताएंगे। उनसे पूछा गया कि क्या वह दो स्पिनर के साथ उतरेंगे? इस पर कमिंस ने कहा, ''इस बारे में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता।''
लियोन का साथ देने के लिए कई स्पिनर: कमिंस
उन्होंने आगे कहा, ''पहले टेस्ट में हमारी रणनीति कैसी होगी, यह परिस्थितियों पर निर्भर होगी। नागपुर पहुंच जाने के बाद इसके बारे में देखते हैं। हमारे लिए यह अच्छी बात है कि एश्टन एगर पिछली बार दौरे पर हमारे साथ हैं। स्वीपसन ने भी दो विदेशी दौरे किए हैं। हमारी टीम में अनुभव हैं। स्पिन विभाग में अनुभवी नाथन लियोन का साथ देने के लिए कई खिलाड़ी हैं। वहीं, ट्रेविस हेड अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने में समर्थ हैं।''
तेज गेंदबाजी पर भी कमिंस ने दिया बयान
जहां स्पिन गेंदबाजी के बारे में काफी बातें हो रही हैं, वहीं कमिंस ने कहा कि किसी को हमारे डराने वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि कभी-कभी कुछ स्पिनरों के बारे में बात करते हुए आप भूल जाते हैं कि हमारे कई तेज गेंदबाज सभी परिस्थितियों में कितने अच्छे रहे हैं। यहां तक कि एससीजी (सिडनी) के कुछ विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन उन्होंने वहां भी शानदार प्रदर्शन किया है।''
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच
तारीख
जगह
समय
पहला टेस्ट
9-13 फरवरी
नागपुर
सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट
17-21 फरवरी
दिल्ली
सुबह 9:30 बजे
तीसरा टेस्ट
1-5 मार्च
धर्मशाला
सुबह 9:30 बजे
चौथा टेस्ट
9-13 मार्च
अहमदाबाद
सुबह 9:30 बजे
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।