लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS: Rohit Sharma proposed a fan, gave rose and asked - Will you marry me? VIDEO VIRAL

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने फैन को किया प्रपोज! गुलाब देकर पूछा- विल यू मैरी मी? VIDEO वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापट्टनम Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 20 Mar 2023 11:59 AM IST
सार

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, रोहित जब टीम के साथ विशाखापट्टनम पहुंचे थे तो उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ था।

IND vs AUS: Rohit Sharma proposed a fan, gave rose and asked - Will you marry me? VIDEO VIRAL
रोहित शर्मा ने फैन को प्रपोज किया - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया। इस मैच से ही रोहित शर्मा ने वनडे टीम में वापसी की थी। पारिवारिक कारणों से रोहित पहला वनडे नहीं खेल पाए थे। हालांकि, उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया अब बुधवार को तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेलेगी।

इससे पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, रोहित जब टीम के साथ विशाखापट्टनम पहुंचे थे तो उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ था। इसी दौरान टीम इंडिया के एक फैन को भारतीय कप्तान द्वारा फनी प्रपोजल भी मिला। यह फैन एयरपोर्ट पर टीम इंडिया की एंट्री का वीडियो सेल्फी कैमरे से रिकॉर्ड कर रहा था। 

तभी पीछे से रोहित आए और उस फैन को गुलाब दिया और कहा- ये लो, आपके लिए। जब तक वह फैन रोहित को थैंक यू बोल पाता, रोहित ने मजाक करते हुए कहा- विल यू मैरी मी (क्या आप मुझसे शादी करेंगे)? इस पर वह फैन हंसने लगा और रिकॉर्ड करना बंद कर देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा।

मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू टीम ने भारतीय पारी को 26 ओवर में 117 रनों पर समेट दिया। जवाब में उसने 11 ओवर में ही 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 50-50 ओवरों का यह वनडे मैच कुल 37 ओवर में ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी कर ली। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और चेन्नई में 22 मार्च को होने वाला तीसरा मैच एक तरह से फाइनल होगा।

भारतीय टीम की वनडे में यह गेंद शेष रहने के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने पारी में 234 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2019 में ऐसा किया था। तब उसने 212 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को हराया था। इसके अलावा भारत के खिलाफ किसी टीम ने सबसे कम ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर भारत को 2019 में हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed