Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IND vs AUS New picture surfaced after Umran Malik controversy over avoiding tilak in hotel
{"_id":"63de635b2674266ac279136f","slug":"ind-vs-aus-new-picture-surfaced-after-umran-malik-controversy-over-avoiding-tilak-in-hotel-2023-02-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: उमरान मलिक के तिलक नहीं लगाने के विवाद के बाद सामने आई नई तस्वीर, आलोचकों को मिला करारा जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: उमरान मलिक के तिलक नहीं लगाने के विवाद के बाद सामने आई नई तस्वीर, आलोचकों को मिला करारा जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 04 Feb 2023 07:23 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शनिवार को एक वीडियो वायरल हुई जिसमें सिराज और उमरान के अलावा बल्लेबाजी को विक्रम राठौर ने भी तिलक लगवाने से इंकार कर दिया था। उनके अलावा टीम के कुछ अन्य सदस्यों ने भी ऐसा किया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज नौ फरवरी से शुरू होने वाली है। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारत के दो स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का नाम विवादों में घसीटा गया। शनिवार (चार फरवरी) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों खिलाड़ी होटल में तिलक लगवाने से इंकार करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों को कई लोगों ने ट्रोल किया तो कुछ लोगों ने समर्थन किया।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर अब एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उमरान मलिक होटल में तिलक लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस ने इस तस्वीर को शेयर करना शुरू कर दिया। उन्होंने उमरान की आलोचकों को करार जवाब दिया। शनिवार को जो वीडियो वायरल हुई उसमें सिराज और उमरान के अलावा बल्लेबाजी को विक्रम राठौर ने भी तिलक लगवाने से इंकार कर दिया था। उनके अलावा टीम के कुछ अन्य सदस्यों ने भी ऐसा किया था।