Rain Delay : Chennai Super Kings need 211 runs in 19.3 remaining overs
{"_id":"64199ff7558d482d910ca5c1","slug":"ind-vs-aus-3rd-odi-2023-live-streaming-telecast-channel-where-how-to-watch-india-vs-australia-match-online-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS ODI Live Streaming: सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां देखें तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS ODI Live Streaming: सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां देखें तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:17 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
India vs Australia (IND vs AUS) 3rd ODI Live Streaming, Telecast: इस सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पहले मैच में टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। वहीं, दूसरे मैच में पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहला वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे वनडे में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई थी। ऐसे में तीसरे और आखिरी मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा।
इस सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पहले मैच में टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। वहीं, दूसरे मैच में पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में तीसरे वनडे में रोहित एंड कंपनी को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। टीम इंडिया को अब तक मिचेल स्टार्क का कोई तोड़ नहीं मिल पाया है। उन्होंने पिछले दोनों वनडे में स्विंग से कहर बरपाया है।
सूर्यकुमार यादव को स्टार्क ने किया आउट
- फोटो : BCCI
दूसरे वनडे में भारत के गेंदबाज भी मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के सामने बेहद खराब रहे थे। अगर टीम इंडिया हारती है तो मार्च 2019 के बाद अपने घर में यह टीम की पहली सीरीज हार होगी। मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-2 से हराया था। चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार वनडे में आमने-सामने आ चुके हैं। एक मैच भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी...
कब है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च यानी बुधवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
मिचेल मार्श
- फोटो : BCCI
कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। जियो टीवी पर भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।