भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में चौथा टेस्ट पारी व 25 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। चेन्नई में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी के तीनों मुकाबले जीते। अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई।