न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। ताजा जारी रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई। भारतीय टीम 116 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बरकरार है तो कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए दूसरा पायदान हथिया लिया है।