लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC Rankings Siraj is no longer number one ODI bowler Mohammed Shami kl Rahul and Rohit sharma moved up

ICC Rankings: सिराज अब नंबर-1 वनडे गेंदबाज नहीं, इस खिलाड़ी ने छीना शीर्ष स्थान; शमी-राहुल और रोहित को फायदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Wed, 22 Mar 2023 05:10 PM IST
सार

सिराज ने पिछले साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। इसका फायदा उन्हें इस साल जनवरी में मिला। वह पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। 

ICC Rankings Siraj is no longer number one ODI bowler Mohammed Shami kl Rahul and Rohit sharma moved up
मोहम्मद सिराज - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज नहीं हैं। बुधवार (22 मार्च) को जारी ताजा रैंकिंग में वह शीर्ष स्थान पर नहीं हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहले पायदान से हटा दिया है। सिराज अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वहीं, दूसरी वनडे में उन्होंने तीन ओवर में 37 रन लुटा दिए थे। इस कारण उन्हें पहला स्थान गंवाना पड़ा।


सिराज ने पिछले साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। इसका फायदा उन्हें इस साल जनवरी में मिला। वह पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पहले दो वनडे मैचों में खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले वनडे में तीन और दूसरे में पांच विकेट लिए थे। शीर्ष पर पहुंचने वाले हेजलवुड भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके। वह पहली बार वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।

ICC Rankings Siraj is no longer number one ODI bowler Mohammed Shami kl Rahul and Rohit sharma moved up
केएल राहुल - फोटो : BCCI
शमी को हुआ फायदा
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ''हेजलवुड ने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान जून 2017 में पहली बार हासिल किया था। इसे उन्होंने अगस्त 2022 से बरकरार रखा था। वह पहली बार वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।'' आईसीसी रैंकिंग में मोहम्मद शमी को भी फायदा हुआ है। वह पांच स्थान की छलांग लगाकर 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

केएल राहुल और रोहित शर्मा रैंकिंग में ऊपर चढ़े
मुंबई में खेले गए पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाने वाले केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। तीन स्थान की छलांग लगाकर 39वें नंबर पर पहुंच गए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ। वह नौवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, शुभमन गिल पांचवें और विराट कोहली सातवें नंबर पर कायम हैं।

ICC Rankings Siraj is no longer number one ODI bowler Mohammed Shami kl Rahul and Rohit sharma moved up
केन विलियम्सन - फोटो : सोशल मीडिया
टेस्ट में केन विलियम्सम को फायदा
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियम्सन टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन अभी भी शीर्ष पर कायम हैं। वेलिंगटन टेस्ट में नाबाद 200 रन बनाने वाले हेनरी निकोल्स को 20 स्थान का फायदा हुआ। वह 27वें नंबर पर आ गए हैं। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10वें नंबर पर काबिज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed