लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC Men's Player of the Month nominees for January 2023; Shubman Gill, Siraj, Devon Conway

ICC POTM: जनवरी के बेस्ट प्लेयर के लिए भारत के दो खिलाड़ी नामित, दोहरा शतक लगाने वाले गिल प्रबल दावेदार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 07 Feb 2023 05:49 PM IST
सार

दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन जनवरी में शानदार रहा है। इनके अलावा पुरुषों में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे तीसरे दावेदार हैं। 

सिराज, शुभमन और कॉन्वे
सिराज, शुभमन और कॉन्वे - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आईसीसी ने मंगलवार को भारत के दो खिलाड़ियों को पुरुषों की कैटेगरी में जनवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (POTM) अवॉर्ड के लिए नामित किया है। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए नामित किया है। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन जनवरी में शानदार रहा है। इनके अलावा पुरुषों में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे तीसरे दावेदार हैं। महिलाओं के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड, बेथ मूनी और इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस को नामित किया गया है। 


ICC Women's Player of the Month nominees for January 2023

फोटो क्रेडिट: ICC

ICC Men's Player of the Month nominees for January 2023
फोटो क्रेडिट: ICC

शानदार फॉर्म में शुभमन गिल

शुभमन गिल
शुभमन गिल - फोटो : BCCI
शुभमन ने 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इसी साल डेब्यू किया था। इसमें वह सिर्फ सात रन ही बना सके थे। इसके बाद पुणे में दूसरे टी20 मैच में भी वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। राजकोट में तीसरे टी20 में शुभमन 46 रन बना पाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शुभमन शानदार फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन की पारियां खेली थीं। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन ने तो तहलका मचा दिया। हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली थी, जिसमें उनके साथी बल्लेबाज 28 से ज्यादा का आंकड़ा नहीं छू सके थे।

इसके बाद दूसरे वनडे में नाबाद 40 रन और तीसरे वनडे में 112 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने कुल 360 रन बनाए और तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की।

इसी फॉर्म को गिल ने फरवरी में भी जारी रखा और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 63 गेंदों पर 126 नाबाद रन की पारी खेली। 17 दिनों के अंदर गिल ने चार शतक जड़े। साथ ही भारत के पांचवें बल्लेबाज बने, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक हैं।

शानदार फॉर्म में मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज - फोटो : BCCI
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी पूरी तरह से सिराज के ईर्दगिर्द घूम रही है। उन्होंने इस मौके का शानदार फायदा उठाया और कहर बरपाती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। इसका नतीजा यह हुआ कि सिराज फिलहाल वनडे में नंबर वन बॉलर हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जब बाकी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी, तब सिराज ने सात ओवर में मात्र 30 रन देकर दो विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरे वनडे में भी उन्होंने 30 रन देकर दो विकेट और तीसरे वनडे में 32 रन देकर चार विकेट झटके थे।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह हाईएस्ट विकेटटेकर रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में सिराज ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके थे। रायपुर में दूसरे वनडे में सिराज ने छह ओवर में एक मेडन और 10 रन देकर एक विकेट लिया था। जनवरी में पांच मैचों में उनका इकोनॉमी रेट 3.82 का रहा। 

डेवोन कॉन्वे
डेवोन कॉन्वे - फोटो : सोशल मीडिया
डेवोन कॉन्वे ने जनवरी में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 100 गेंदों में 138 रन की पारी खेली थी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में कॉन्वे ने 35 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को हराया था। हालांकि, शुभमन प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;