Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
ICC can release the Schedule for World cup 2023, BCCI secretary Jay shah shows signs
{"_id":"6481a22cfa6088498b094473","slug":"icc-can-release-the-schedule-for-world-cup-2023-bcci-secretary-jay-shah-shows-signs-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ODI World Cup 2023: जल्द ही रिलीज हो सकता है विश्व कप का शेड्यूल, आईसीसी के सीईओ ने दी जानकारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ODI World Cup 2023: जल्द ही रिलीज हो सकता है विश्व कप का शेड्यूल, आईसीसी के सीईओ ने दी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 08 Jun 2023 03:11 PM IST
आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द भारत में होने वाले विश्व कप 2023 का शेड्यूल रिलीज करना चाहते हैं। टूर्नामेंट में महज चार महीने ही रह गए हैं और अभी तक मैच का समय, जगह और शेड्यूल निश्चित नहीं है।
वनडे विश्व कप इस साल भारत में खेला जाना है। ऐसी आशा की जा रही है कि विश्व कप टूर्नामेंट इस साल के अंत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। अभी तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछले दो विश्व कप का शेड्यूल टूर्नामेंट शुरू होने से लगभग एक साल पहले जारी कर दिया गया था।
आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द भारत में होने वाले विश्व कप 2023 का शेड्यूल रिलीज करना चाहते हैं। टूर्नामेंट में महज चार महीने ही रह गए हैं और अभी तक मैच का समय, जगह और शेड्यूल निश्चित नहीं है।
पिछले विश्व कप की बात करें तो, साल 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप का शेड्यूल टूर्नामेंट शुरू होने से 13 महीने पहले 26 अप्रैल 2018 को रिलीज कर दिया गया था। वहीं, 2015 विश्व कप के लिए शेड्यूल टूर्नामेंट शुरू होने से 18 महीने पहले 30 जुलाई 2013 में ही रिलीज कर दिया गया था। हालांकि, अभी तक इस साल के विश्व कप शेड्यूल की कोई जानकारी नही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल के अंत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, लेकिन आईसीसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा था कि इस साल होने वाले विश्व कप 2023 का शेड्यूल इंग्लैंड में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन, आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस का मानना है कि शेड्यूल अगले हफ्ते तक जारी नहीं किया जा सकता।
एलार्डिस ने कहा- मुझे लगता है शायद आज भी बीसीसीआई हमें शेड्यूल दे सकता है, लेकिन अभी भी कुछ टीम और प्रकाशन को लेकर अनिश्चितता है। जैसे ही शेड्यूल हमें मिलता है हम जल्द ही प्रकाशित करेंगे। जब हम कोई इवेंट आयोजित करते हैं तो मेजबान देश से परामर्श करते रहते हैं। कई जगहों पर ज्यादा परामर्श की जरुरत होती है। एक मेजबान देश पर काफी दबाव और जिम्मेदारियां होती हैं, जिसे वह अच्छी तरह से निभाना चाहता है।
पाकिस्तान के विश्व कप 2023 में शामिल होने पर एलार्डिस से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खेलने ना खेलने से शेड्यूल में देरी हो रही है तो इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और बोले- जबतक मैं शेड्यूल नहीं देख लेता, मैं कुछ नहीं कह सकता..मैं भी इंतजार कर रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि अगले दो-तीन दिन में उस पर कुछ नतीजा देखले को मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।