Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
ICC announces all female panel of match officials for Women's T20 World Cup; Indian 3 refrees and umpires
{"_id":"63d3ad2dcfda9f5f800887a2","slug":"icc-announces-all-female-panel-of-match-officials-for-women-s-t20-world-cup-indian-3-refrees-and-umpires-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Women's T20 WC: पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के लिए सिर्फ महिला अधिकारी शामिल, इनमें भारत से भी तीन नाम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Women's T20 WC: पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के लिए सिर्फ महिला अधिकारी शामिल, इनमें भारत से भी तीन नाम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 27 Jan 2023 04:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आईसीसी के पैनल में तीन मैच रेफरी और 10 अंपायर समेत कुल 13 महिला अधिकारियों की टीम है। आईसीसी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी और दृश्यता को आगे बढ़ाने की आईसीसी की रणनीतिक महत्वाकांक्षा का हिस्सा है।
आईसीसी ने महिलाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है
- फोटो : सोशल मीडिया
अगले महीने महिला टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी इस टूर्नामेंट को सुपरहिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब काउंसिल ने टूर्नामेंट के लिए मैच अधिकारियों का भी एलान कर दिया है। आईसीसी ने अपने किसी टूर्नामेंट के लिए पहली बार सिर्फ महिला रेफरी और अंपायरों की घोषणा की है। महिला टी20 विश्व कप में सिर्फ महिला रेफरी और अंपायर ही दिखेंगी। यह आईसीसी की ओर से महिला सशक्तिकरण की ओर लिया गया अहम कदम है।
रेफरी और अंपायरों के पैनल में भारत से भी तीन नाम शामिल हैं। महिला टी20 विश्व कप में जीएस लक्ष्मी, वृंदा राठी और जननी नारायणन की भारतीय तिकड़ी भी दिखेंगी। आईसीसी के पैनल में तीन मैच रेफरी और 10 अंपायर समेत कुल 13 महिला अधिकारियों की टीम है। आईसीसी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी और दृश्यता को आगे बढ़ाने की आईसीसी की रणनीतिक महत्वाकांक्षा का हिस्सा है।
आईसीसी के पैनल में सात महिला अधिकारियों को पहली बार शामिल किया गया है। भारत की राठी और जननी, जो इस महीने की शुरुआत में प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी थीं, पहली बार किसी टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी।
आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान ने कहा- हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और इसके हिस्से के रूप में हम यह सुनिश्चित करने के लिए रास्ते बना रहे हैं कि अधिक महिलाओं को उच्चतम स्तर पर कार्य करने का अवसर मिले। हम वैश्विक मंच पर महिला मैच अधिकारियों का समर्थन जारी रखने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भारत की जीएस लक्ष्मी
महिला टी20 विश्व कप 2020 और पिछले साल हुए महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप में भी आठ महिला अधिकारियों को शामिल किया गया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में नौ महिला अधिकारियों को शामिल किया गया है।
क्लेयर पोलोसाक अंपायरों में सबसे अनुभवी हैं, क्योंकि उन्होंने 2016 के बाद से हर महिला विश्व कप, टी20 और वनडे में अंपायरिंग करने का अपना रिकॉर्ड जारी रखा है। 34 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अपने चौथे टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी, जबकि इंग्लैंड की सू रेडफर्न, वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स और न्यूजीलैंड की किम कॉटन अपने तीसरे महिला टी20 विश्व कप में शामिल होंगी।
वृंदा राठी और जननी
लॉरेन एजेनबाग को घरेलू सरजमीं पर विश्व कप में अंपायरिंग करने का मौका मिलेगा। यह दक्षिण अफ्रीकी अंपायर अपने दूसरे टी-20 विश्व कप में शामिल होंगी। मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज का यह डेब्यू टी-20 विश्व कप होगा। इंग्लैंड की 24 साल की एना हैरिस अंपायरों में सबसे कम उम्र की अधिकारी हैं और यह उनका डेब्यू आईसीसी टूर्नामेंट होगा।
महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका से होगा। वहीं, भारतीय टीम 12 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उसका पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ केप टाउन में है। फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केप टाउन में ही खेला जाएगा।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।