भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शनिवार की सुबह एक बुरी खबर ने झकझोर कर रख दिया। उनके पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अपने पिता से खास लगाव रखने वाले हार्दिक के लिए यह पीड़ा असहनीय है और हर कोई उन्हें अपनी संवेदनाएं दे रहा है। हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल आज एक सफल क्रिकेटर हैं लेकिन इसके पीछे उनके पिता का संघर्ष और त्याग शामिल है।