विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जो हमेशा सुर्खियों में बना रहा। कभी क्रिकेट में रिकार्ड्स के लिए, कभी फिल्मों और राजनीति में एंट्री के लिए तो कभी महान सचिन तेंदुलकर की दोस्ती या उनके साथ की गई रिकॉर्ड साझेदारी के लिए, लेकिन सब कुछ करने के बाद भी कांबली कभी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए जहां वे पहुंचना चाहते थे। कांबली आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर पर।