Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Hanuma Vihari Walks out Again to Bat With Fractured Arm Madhya Pradesh vs Andhra Ranji Trophy Quarter Final
{"_id":"63dbcccb0dd1686e606ef8b6","slug":"hanuma-vihari-walks-out-again-to-bat-with-fractured-arm-madhya-pradesh-vs-andhra-ranji-trophy-quarter-final-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hanuma Vihari: टीम को संकट में देख टूटे हाथ से फिर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी, एक हाथ से लगा दिया चौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Hanuma Vihari: टीम को संकट में देख टूटे हाथ से फिर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी, एक हाथ से लगा दिया चौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 02 Feb 2023 08:16 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मैच के तीसरे दिन गुरुवार को हनुमा विहारी अपनी टीम को बचाने के लिए हाथ में प्लास्टर लगाए हुए बल्लेबाजी के लिए निकले। इसे देखकर मैदान पर उपस्थित दोनों टीमों के खिलाफ चौंक गए।
अनुभवी बल्लेबाज हनुमा विहारी गत चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम भावना के लिए प्रशंसा बटोर रहे हैं। बुधवार को आंध्र के कप्तान दाएं हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद बल्लेबाजी की थी। वह टूटे हाथ के साथ गुरुवार को भी क्रीज पर उतरे और सिर्फ एक हाथ से अपने शॉट खेले। परेशानी में होने के बावजूद विहारी ने पहली पारी में 57 गेंदों में 27 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 16 गेंद पर 15 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके लगाए।
मैच के तीसरे दिन गुरुवार को विहारी अपनी टीम को बचाने के लिए हाथ में प्लास्टर लगाए हुए बल्लेबाजी के लिए निकले। इसे देखकर मैदान पर उपस्थित दोनों टीमों के खिलाफ चौंक गए। मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में सभी 10 विकेट लेकर शानदार वापसी की। आंध्र के 11 में से केवल चार बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में स्कोर किया और आश्चर्यजनक रूप से हनुमा विहारी उनमें से एक थे।
बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हनुमा विहारी
- फोटो : सोशल मीडिया
हनुमा ने लगाए लगातार दो चौके
दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा ने एक बार फिर से बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। उन्होंने लगभग हर गेंद पर जोर से बल्ला चलाया। उनकी बल्लेबाजी की सबसे आश्चर्यजनक बात स्पिनर सारांश जैन के खिलाफ लगातार दो चौके लगाना था। हनुमा को दर्द में बल्लेबाजी करते देख पूरा आंध्र डगआउट खुशी से झूम उठा। पहली बाउंड्री मारने के बाद वह खुद ही चौंक गए थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने हनुमा की जमकर तारीफ की।
Sheer display of grit and passion by Hanuma Vihari for the sport.
मैच में मध्य प्रदेश की पकड़ मजबूत
रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश की स्थिति काफी मजबूत है। उसे जीत के लिए मैच के चौथे और आखिरी दिन 187 रन बनाने हैं। गुरुवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। इससे पहले आंध्र ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। वहीं, मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे। दूसरी पारी में आंध्र की टीम 93 रनों पर ही सिमट गई। आंध्र को पहली पारी में 151 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। इस तरह उसने मध्य प्रदेश को 245 रनों का लक्ष्य दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।