Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
GT vs CSK IPL 2023 Ahmedabad Weather Forecast: Gujarat vs Chennai Narendra Modi Stadium Pitch Report News
{"_id":"6425afc55e0a46252707eeca","slug":"gt-vs-csk-ahmedabad-weather-forecast-chennai-vs-gujarat-pitch-report-narendra-modi-stadium-news-in-hindi-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GT VS CSK Weather: आईपीएल के पहले मैच पर बारिश का साया, अहमदाबाद में मौसम की आंख-मिचौली से परेशान फैंस","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
GT VS CSK Weather: आईपीएल के पहले मैच पर बारिश का साया, अहमदाबाद में मौसम की आंख-मिचौली से परेशान फैंस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 31 Mar 2023 09:08 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
GT vs CSK 2023 Weather and Pitch Report : गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। उससे पहले शाम 6:00 बजे से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार परफॉर्म करेंगे।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार (31 मार्च) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं मुकाबला बारिश की भेंट न चढ़ जाए। दरअसल, मैच से एक दिन पहले गुरुवार को शाम में अहमदाबाद में झमाझम बारिश हुई। इससे फैंस के मन में डर बैठ गया है।
गुरुवार को देश के कई शहरों में बारिश हुई। अहमदाबाद में भी देर शाम बारिश हुई। हालांकि, फैंस के अच्छी खबर यह है कि यह ज्यादा देर नहीं हुई और जल्द ही रुक गई। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास करते भी देखा गया। अब फैंस इस बात की प्रार्थना कर रहे हैं कि मैच में बारिश खलल नहीं डाले। मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होना है।
मैच के समय कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। उससे पहले शाम 6:00 बजे से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार परफॉर्म करेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी। करीब एक लाख दर्शकों के सामने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंदाना का जलवा दिखेगा। रश्मिका से पहले मशहूर गायक अरिजीत सिंह और मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के समारोह में भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।