Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Former Pakistan Captain Saleem Malik Reacts To Wasim Akram allegations "Treated Me Like A Servant"
{"_id":"6385d50b21c6546b99209cdd","slug":"former-pakistan-captain-saleem-malik-reacts-to-wasim-akram-allegations-treated-me-like-a-servant","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akram vs Malik: 'मेरा कॉल नहीं उठा रहे, जानना है वसीम ने ऐसा क्यों लिखा', अकरम के आरोपों पर सलीम मलिक का बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Akram vs Malik: 'मेरा कॉल नहीं उठा रहे, जानना है वसीम ने ऐसा क्यों लिखा', अकरम के आरोपों पर सलीम मलिक का बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 29 Nov 2022 03:33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
1992-1995 तक वसीम अकरम सलीम मलिक के नेतृत्व में भी खेले। मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान ने 12 में से सात टेस्ट जीते और 34 वनडे मैचों में से 21 जीते। वर्ष 2000 में मलिक को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी जीवनी 'सुल्तान: ए मेमॉयर' में पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर संगीन आरोप लगाए हैं। वसीम अकरम ने लिखा है कि जब सलीम कप्तान थे तो वह उनके साथ 'नौकरों' की तरह व्यवहार करते थे। अकरम ने लिखा है कि सलीम उनसे मसाज करवाते थे और साथ ही कपड़े और जूते भी धुलवाते थे। अकरम ने आरोप लगाया कि सलीम मलिक उनके जूनियर होने का फायदा उठाते थे।
वसीम अकरम और सलीम मलिक
- फोटो : सोशल मीडिया
अब इस मामले पर सलीम मलिक की ओर से बयान आया है। मलिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में उन्होंने कहा- मैं उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहा था। मैं जानना चाहता हूं और यह पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी जीवनी में ऐसा क्यों लिखा है। कपड़े धुलवाने वाले आरोपों पर मलिक ने कहा कि वसीम को वॉशिंग मशीन इस्तेमाल करना होता था। वह कपड़े धोने के लिए हाथ का इस्तेमाल नहीं करते थे।
सलीम मलिक ने कहा- अगरे मेरी सोच छोटी होती तो मैं कभी उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं देता। मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने मेरे बारे में ऐसी बातें क्यों लिखी हैं। सलीम मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1982 में डेब्यू किया था। उसके दो साल बाद यानी 1984 में वसीम अकरम ने डेब्यू किया। अकरम और मलिक कई समय तक साथ खेले, लेकिन दोनों के खेलने के दिनों में बातचीत नहीं होने की खबरें भी सामने आती थीं। 1992-1995 तक वसीम अकरम सलीम मलिक के नेतृत्व में भी खेले। मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान ने 12 में से सात टेस्ट जीते और 34 वनडे मैचों में से 21 जीते। वर्ष 2000 में मलिक को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
सलीम मलिक
सलीम ने इसी साल वसीम अकरम के साथ-साथ वकार यूनुस पर भी संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि ये दोनों खिलाड़ी उनसे बात नहीं करते थे। दोनों कप्तान बनना चाहते थे। सलीम मलिक के बाद वकार यूनुस और वसीम दोनों कप्तान बने थे। वसीम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 25 टेस्ट खेले और 12 में जीत हासिल की। आठ मैच पाकिस्तान ने गंवाए और पांच मैच ड्रॉ रहे। वहीं, वसीम की कप्तानी में 109 वनडे में से पाकिस्तान ने 66 मैच जीते। 41 मैचों में हार मिली और दो मैच टाई हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।