Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
England announced team for the Ashes series Josh Tongue selected for the first two matches
{"_id":"647b5417f19cb73a9504436b","slug":"england-announced-team-for-the-ashes-series-josh-tongue-selected-for-the-first-two-matches-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashes: इंग्लैंड ने एशेज के लिए टीम का किया एलान, शुरुआती दो मैच के लिए चुने गए एक टेस्ट खेलने वाले जोश टंग","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashes: इंग्लैंड ने एशेज के लिए टीम का किया एलान, शुरुआती दो मैच के लिए चुने गए एक टेस्ट खेलने वाले जोश टंग
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 03 Jun 2023 08:33 PM IST
इंग्लैंड को अपने कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर चिंता है। स्टोक्स को लंबे समय से घुटने की समस्या है। शनिवार को आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर को आउट करने के लिए एक कैच लेने के बाद वह दर्द में दिखाई दिए।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चयन पैनल ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में कोई बदलाव नहीं किया। एशेज सीरीज की शुरुआत एजबेस्टन में 16 जून को होगी।
आयलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले जोश टंग को एक टेस्ट खेलने के बाद ही एशेज की टीम में चुन लिया गया। लॉर्ड्स में जोश टंग ने पहली पारी में पांच विकेट लिए। आयरलैंड के खिलाफ जब टीम चुनी गई थी तो टंग को सबसे अंतिम में शामिल किया गया था। उन्होंने जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन की चोट को देखते हुए बैकअप रखा गया था। संयोग से मैच में भी उन्हें मौका मिल गया।
इंग्लैंड की टीम में आठ तेज गेंदबाज
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में आठ तेज गेंदबाजों को रखा है। अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जोश टंग को चुना गया है। जैक लीच टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं, अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर एसेक्स के डैन लॉरेंस को रखा गया है।
बेन स्टोक्स के चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड की चिंता
इंग्लैंड को अपने कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर चिंता है। स्टोक्स को लंबे समय से घुटने की समस्या है। शनिवार को आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर को आउट करने के लिए एक कैच लेने के बाद वह दर्द में दिखाई दिए। अब देखना है कि आईपीएल के दौरान भी कई मैचों से बाहर रहने वाले स्टोक्स पूरी तरह कब तक फिट हो पाते हैं।
एशेज सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिंसन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।