Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Electricity supply interrupted for 30 minutes in mohali during KKR vs PBKS match affected
{"_id":"64283c69ff93a346030d3275","slug":"electricity-supply-interrupted-for-30-minutes-in-mohali-during-kkr-vs-pbks-match-affected-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KKR vs PBKS: पंजाब-कोलकाता मैच में आधे घंटे तक बत्ती गुल, क्रीज में आने के बाद वापस लौटे गुरबाज-मनदीप","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
KKR vs PBKS: पंजाब-कोलकाता मैच में आधे घंटे तक बत्ती गुल, क्रीज में आने के बाद वापस लौटे गुरबाज-मनदीप
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मोहाली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 02 Apr 2023 09:11 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में दूसरी पारी की शुरुआत से पहले बत्ती गुल हो गई। इसके बाद कोलकाता के बल्लेबाजों को क्रीज में आने के बाद वापस लौटना पड़ा।
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
- फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2023 का दूसरे मुकाबले में ही बिजली की समस्या के चलते मैच काफी देर तक रुका रहा। यह समस्या मैच की दूसरी पारी शुरू होने से ठीक पहले हुई। हालांकि, कुछ समय बाद ही बिजली आ गई और दूसरी पारी फिर से शुरू हो गई। मैच रुकने की वजह से फैंस काफी परेशानी हुए और किसी के लिए भी यह समझना मुश्किल था कि सब कुछ ठीक होने के बावजूद मैच क्यों नहीं हो रहा है।
इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं, शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली। इसके जवाब में कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू होनी थी, लेकिन खराब रोशनी के कारण दूसरी पारी देरी से शुरू हुई। पंजाब के मोहाली स्टेडियम में लाइट के सभी खंबे नहीं काम कर रहे थे। इस वजह से पूरे मैदान में पर्याप्त रोशनी नहीं थी। रोशनी के अभाव में लगभग आधे घंटे तक मैच रुका रहा।
लाइट के सभी पोल पर बिजली की सप्लाई शुरू होने के बाद मैदान में पर्याप्त रोशनी हुई। इसके बाद कोलकाता की पारी शुरू हुई। पंजाब ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही ऋषि धवन को इंपैक्ट प्लेयर के रूम में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, कोलकाता ने विकेट गिरने के बाद वेंकटेश अय्यर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अपने साथ जोड़ा।
बारिश के कारण भी रुका मैच
कोलकाता ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए। कोलकाता की टीम को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन क्रीज पर थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता की टीम सात रन पीछे थी। इस समय पंजाब के मोहाली में बारिश शुरू हो गई और मुकाबला दूसरी बार रुक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।