Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Dinesh Karthik takes dig at Marnus Labuschagne who is packing few KG of coffee for Australia tour of India
{"_id":"63d7f09af3de046bb32acbff","slug":"dinesh-karthik-takes-dig-at-marnus-labuschagne-who-is-packing-few-kg-of-coffee-for-australia-tour-of-india-2023-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही टेंशन में आए मार्नस लाबुशेन, कॉफी के कई पैकेट पैक किए, कार्तिक ने कसा तंज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही टेंशन में आए मार्नस लाबुशेन, कॉफी के कई पैकेट पैक किए, कार्तिक ने कसा तंज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 30 Jan 2023 10:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारतीय टीम इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को डिफेंड करने उतरेगी। 2020-21 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जाकर सीरीज जीती थी। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बेहतरीन बैटिंग के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।
मार्नस लाबुशेन पर कार्तिक ने कसा तंज
- फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा नौ फरवरी से शुरू होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम एक फरवरी तक भारत पहुंच जाएगी। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। यह दोनों के बीच चार मैचों की आखिरी टेस्ट सीरीज। इसके बाद से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पांच टेस्ट मैचों की हो जाएगी।
भारतीय टीम इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को डिफेंड करने उतरेगी। 2020-21 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जाकर सीरीज जीती थी। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बेहतरीन बैटिंग के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इस बार भी भारतीय टीम इसी लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया के लिए इस बार चुनौती आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में है और पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को हरा चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया के पिछले कुछ दिनों में सबसे बड़े हथियार दुनिया के नंबर वन टेस्ट बैटर मार्नस लाबुशेन रहे हैं। हालांकि, भारत दौरे से पहले लाबुशेन काफी टेंशन में दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों के बारे में प्रशंसकों को एक झलक दिखाई है और दिनेश कार्तिक ने उनके मजे भी लिए हैं।
ट्विटर पर लाबुशेन ने अपने बैग में कॉफी पैक करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने इसे कैप्शन दिया- किलो भर कॉफी यह गेस करने के लिए काफी है कि कितने बैग होंगे। इसके बाद कार्तिक ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर तंज कसा है। कार्तिक ने लिखा- भारत में भी आपको बहुत अच्छी कॉफी मिलेगी दोस्त।
कार्तिक के कमेंट का जवाब देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने खुलासा किया कि यह लाबुशेन द्वारा एडवर्टाइजमेंट पोस्ट था। एक फैन ने लिखा- क्या सर प्रमोशन कर रहे हैं ये। एक अन्य यूजर ने कहा- फिल्टर कॉफी। सबसे अच्छी किस्म। लेकिन डीके, ऑस्ट्रेलिया में मोकोना कॉफी अद्भुत है! एक और यूजर ने मजाक में कहा- उन्हें संदेह है कि शायद ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में भारत के साथ जैसा व्यवहार किया गया वैसा ही उनके साथ किया जाए।
2018 के ऑस्ट्रेलियाई गेंद से छेड़छाड़ कांड पर कटाक्ष करते हुए एक यूजर ने मजाक में कहा- ठीक है न डीके, कम से कम यह सैंडपेपर से भरा सामान तो नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद, ऑलराउंडर ने रणजी ट्रॉफी में सात विकेट लेकर अपनी वापसी की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।