Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
MI vs DC Dream11 Prediction: Delhi vs Mumbai Playing XI WPL Final Captain Vice-captain Player List News
{"_id":"641f159d898f5f012f0cc46c","slug":"dc-vs-mi-wpl-2023-final-playing-xi-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2023-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"DC vs MI Playing 11: दिल्ली-मुंबई में WPL का फाइनल, हरमन के सामने लैनिंग की चुनौती; जानें संभावित प्लेइंग-11","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
DC vs MI Playing 11: दिल्ली-मुंबई में WPL का फाइनल, हरमन के सामने लैनिंग की चुनौती; जानें संभावित प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 26 Mar 2023 01:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Delhi Capitals vs Mumbai Indians WPL Final Playing 11 Prediction : फरवरी में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम को विश्वकप टी-20 के सेमीफाइनल में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शिकस्त दी थी। अब हरमनप्रीत को लैनिंग की रणनीति का तोड़ निकालते हुए फाइनल में हराने की चुनौती रहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें रविवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दिल्ली की अगुवाई मेग लैनिंग कर रही हैं, जबकि मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास है। फरवरी में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम को विश्वकप टी-20 के सेमीफाइनल में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शिकस्त दी थी। अब हरमनप्रीत को लैनिंग की रणनीति का तोड़ निकालते हुए फाइनल में हराने की चुनौती रहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने धीरे-धीरे लय हासिल करके मुंबई को अंक तालिका में शीर्ष स्थान से हटाया था। उसकी तरफ से बल्लेबाजी में अभी तक लैनिंग और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजान कैप ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद दोनों टीमों में से किसी को भी फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा सकता है। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- फोटो : अमर उजाला
तीन मैच जीती मुंबई
फाइनल मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा जिसमें मुंबई ने अपने तीनों मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को दो में जीत और एक मैच में हार मिली है।
आमने-सामने कुल मैच : 02 दिल्ली कैपिटल्स जीत : 01 मुंबई इंडियंस जीत : 01
जानें दोनों टीमों की मजबूती और कमजोरी
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- फोटो : WPL
दिल्ली मजबूती: दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है। कप्तान मेग लैनिंग शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर हैं। उनका अच्छा साथ शेफाली वर्मा देती हैं जो अभी तक आठ मैचों में 241 रन बना चुकी हैं। दिल्ली के गेंदबाजों का भी टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। दिल्ली की टीम गुजरात जायंट्स को नौ विकेट पर 105 रन पर रोक चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 109 रन ही बनाने दिया था। शिखा पांडे आठ मैचों में 10 विकेट, जबकि मरिजान कैप इतने ही मैच खेलकर नौ विकेट दिल्ली के लिए ले चुकी हैं।
कमजोरी: टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैचों में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 200 के पार का स्कोर बनाया था। इसके बाद बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को नहीं मिली है जो चिंता का विषय है। इसके बाद दिल्ली एक बार भी 200 या इससे ऊपर का स्कोर नहीं बना पाई। मुंबई के खिलाफ भी दिल्ली की टीम 105 रन पर ढेर हो गई थी और मुंबई ने यह मैच आठ विकेट से जीता था।
मुंबई इंडियंस
- फोटो : BCCI
मुंबई
मजबूती: मुंबई की बल्लेबाजी नताली सीवर ब्रंट, हैली मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर निर्भर करती है। ब्रंट नौ मैचों में 272 रन बना चुकी हैं और पिछले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, हीली मैथ्यूज नौ मैचों में 258 रन जबकि हरमनप्रीत ने इतने ही मैचों में 244 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में हीली मैथ्यूज ने टीम की जीत में योगदान दिया है। उन्होंने नौ मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वहीं, साइका इशाक ने नौ मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं।
कमजोरी: पिछले एलिमिनेटर मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो मुंबई के बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया था। दिल्ली के खिलाफ मुंबई की टीम आठ विकेट पर 109 रन बना पाई थी तो इसके बाद अगले मैच में टीम नौ विकेट पर 125 रन ही जोड़ सकी। फाइनल में बल्लेबाजों को एलिमिनेटर मुकाबले की लय को बरकरार रखना होगा।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।