Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
David warner announces an end to his test career, will play last agains pakistan on home ground
{"_id":"647b223c09e2cf7cec0c3915","slug":"david-warner-announces-an-end-to-his-test-career-will-play-last-agains-pakistan-on-home-ground-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"David Warner Retirement: एशेज में देश के बाहर आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं वॉर्नर, संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
David Warner Retirement: एशेज में देश के बाहर आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं वॉर्नर, संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 03 Jun 2023 04:51 PM IST
वॉर्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जनवरी में होने वाली ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सीरीज के बाद और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैच की सीरीज से पहले अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत सात जून से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। यह मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि मैच इंग्लैंड की तेज पिचों पर होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा मदद मिलेगी और उनके टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के आसार भी ज्यादा हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। फिलहाल वार्नर अगले हफ्ते होने वाले भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की ऐशेज सीरीज भी खेलनी है।
आईसीसी विश्व कप भी इसी साल के अंत में भारत में खेला जाना है। वार्नर चाहते हैं की वह इस टूर्नामेंट में खेलें, लेकिन डेविड ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जनवरी में होने वाली ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सीरीज के बाद और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैच की सीरीज से पहले अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ऐसे में वह एशेज सीरीज में घर से बाहर आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं।
वार्नर ने कहा, "आपको रन बनाने पड़ेंगे..मैंने हमेशा यह कहा है कि 2024 टी20 विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। अगर मैं यहां रन बना पाया और ऑस्ट्रेलिया में खेलता रहा तो मैं निश्चित ही कहता हूं की मैं पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा। अगर मैं यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल लेता हूं और पाकिस्तान के खिलाफ खेलता हूं, तो निश्चित ही मेरी आखिरी सीरीज होगी।"
डेविड वॉर्नर ने कहा "मैंने हमेशा हर मैच ऐसे खेला है जैसे कि यह मेरा आखिरी मैच हो। यह क्रिकेट की मेरी शैली है। मुझे लोगों के आसपास रहने का आनंद मिलता है, मुझे टीम का हिस्सा बनना पसंद है, समूह में ऊर्जा का केंद्र बनने की कोशिश कर रहा हूं। मैं वहां पहुंचने के लिए जितनी हो सके उतनी मेहनत करना चाहता हूं। अगले 12 महीने बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। आप इस एशेज से पहले यह टेस्ट खेलने जा रहे हैं। हमें दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है और फिर भारत में विश्व कप भी है। इसके बाद गर्मी के सीजन में हमें खेलना है। यह काफी थकाने वाला होगा।"
टीम के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा "हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने होगी। उन्हें विकेट लेने होंगे और ढेर सारे रन बनाने होंगे, ताकि हम शीर्ष पर रहें। अगर हम ऐसा कर सकते हैं को भविष्य में किसी भी स्थिति का सामना कर सकते हैं।"
अपने संन्यास को लेकर वॉर्नर ने कहा "मैं 2024 विश्व कप को खेलना चाहता हूं, यह मेरे दिमाग में है। हमें इससे पहले बहुत सारी क्रिकेट खेलनी है। मुझे लगता है कि यह फरवरी से बंद हो जाएगा। मुझे आईपीएल खेलना होगा। कुछ अन्य फ्रेंचाइजी लीग और फिर जून में खेलने के लिए हम लय में आ जाएंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।