Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
CSK vs GT 2023 Dream11 Prediction: Chennai vs Gujarat IPL Today Match Playing XI Captain Vice-Captain Players
{"_id":"6425ab56523affd9630218b5","slug":"csk-vs-gt-ipl-dream11-prediction-playing-xi-captain-vice-captain-players-list-news-in-hindi-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CSK vs GT Playing 11: मिलर के बिना खेलेगी गुजरात, चेन्नई में सैंटनर का खेलना मुश्किल, जानें संभावित प्लेइंग 11","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CSK vs GT Playing 11: मिलर के बिना खेलेगी गुजरात, चेन्नई में सैंटनर का खेलना मुश्किल, जानें संभावित प्लेइंग 11
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 31 Mar 2023 01:06 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
GT vs CSK Playing 11 Prediction Today Match :आईपीएल के पहले मैच में गुजरात के लिए डेविड मिलर उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, चेन्नई के लिए दो श्रीलंकाई खिलाड़ी मथीषा पाथिराना और महीष तीक्ष्णा शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेलेंगे।
युवा कप्तान हार्दिक पंड्या का जोश और लगभग 42 साल के महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव। आईपीएल-16 के पहले मुकाबले में कप्तानी के दो नए तेवर देखने को मिलेंगे। पिछले साल आईपीएल में प्रवेश करने वाली गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर अपनी क्षमता को साबित किया था। हार्दिक को कभी भी यह कहने में संकोच नहीं हुआ कि उन्होंने कप्तानी के गुण अपने आदर्श धोनी से सीखे हैं। एक तरह से यह गुरु और शिष्य के कौशल की टक्कर है।
गुजरात की टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। स्पिनर राशिद खान उन गेंदबाजों में शामिल हैं जो अपनी लय और निरंतरता बनाए रखते हैं। ऐसे में गुजरात की टीम को हराना आसान खेल नहीं है। डेविड मिलर राष्ट्रीय टीम के मैचों के कारण शुरुआती मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है।
जोशुआ लिटिल भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में बल्लेबाजी का दारोमदार मध्यक्रम पर भी रहेगा लेकिन राहुल तेवतिया पिछले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। वो ऐसे बल्लेबाज हैं तो एक-दो ओवरों में मैच की तस्वीर बदलने की क्षमता रखते हैं। न्यूजीलैंड के धुरंधर केन विलियम्सन टी-20 के प्रारूप में मुश्किल पिच और खास दिन बेहद कारगर रहते हैं। धोनी को टी-20 का अपार अनुभव है। हालांकि पिछले साल टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सफल नहीं हो सकी थी। इस सीजन के शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए श्रीलंका के मथीषा पाथिराना और महीष तीक्ष्णा उपलब्ध नहीं होंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स
- फोटो : IPL/BCCI
इंपैक्ट प्लेयर के नियम से बढ़ेगा रोमांच
सोलहवें सत्र का पहला मैच अन्य सत्रों से इसलिए अलग है कि इस बार इंपैक्ट प्लेयर का नया नियम लागू हो रहा है। पहले 12 खिलाड़ियों के नाम दिए जाते थे। अब चार स्थानापन्न खिलाड़ियों के भी नाम दिए जाएंगे। इससे इस टी-20 लीग में नया रोमांच देखने को मिलेगा। चेन्नई की टीम में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मौजूदगी किसी भी विपक्षी टीम के लिए चिंता का सबब हो सकती है। हालांकि इस बार गुजरात को यह राहत है कि स्टोक्स घुटने की चोट के कारण संभवत: शुरुआती कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में वह इंपैक्ट प्लेयर के लिए आदर्श खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि टीम पहले बल्लेबाजी करती है या बाद में।
धोनी और जडेजा के प्रदर्शन पर दारोमदार
अनुभवी कप्तान धोनी चार की जगह तीन विदेशी खिलाड़ियों डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स और मोईन अली को उतार सकती है। बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करेगा कि रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू और खुद कप्तान धोनी बल्ले से कितना योगदान कर पाते हैं। गेंदबाजी विभाग में चेन्नई के पास दीपक चाहर और सिमरजीत होंगे।
अल्जारी जोसफ के साथ युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी गुजरात की टीम के साथ जुड़े हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ कप्तान हार्दिक का भी विकल्प है। यश दयाल का पहला सीजन अच्छा रहा था लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह बेहतर नहीं कर पाए। उन्होंने छह मैचों में केवल दो विकेट लिए थे। प्रदीप सांगवान और मोहित शर्मा भी हैं। विकेटकीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा ने पिछले वर्ष अच्छा किया था लेकिन इस बार टी-20 बल्लेबाज के रूप में कोना भरत भी उपलब्ध हैं।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।