विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   CSK Head Coach Stephen fleming applause Ajinkya Rahane, Ravindra jadeja and Ambati rayudu after CSk win Final

IPL 2023: चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद तीन खिलाड़ियों को मुरीद हुए कोच फ्लेमिंग, रायुडू की तारीफ में जीता दिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Tue, 30 May 2023 10:40 PM IST
सार

रहाणे पर फ्लेमिंग बोले- मेरी समझ यह है कि वह उस टैग से छुटकारा पा चुके हैं जिसमें आप बाकी खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द बल्लेबाजी करते हैं या एक छोर पर खड़े रहकर खेलते हैं।

CSK Head Coach Stephen fleming applause Ajinkya Rahane, Ravindra jadeja and Ambati rayudu after CSk win Final
ट्रॉफी के साथ चेन्नई की टीम - फोटो : IPL/BCCI

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2023  के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को हरा दिया। चेन्नई ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई की बराबरी कर ली है।


चेन्नई के हेड कोट स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि उन्हें खेल में परियों की कहानी पर बिल्कुल विश्वास नही है लेकिन, रवींद्र जड़ेजा ने जो कर दिखाया है वह सराहनीय है। फ्लेमिंग ने कहा,"वह कहते हैं कि स्पोर्ट्स में फेयरी टेल्स नहीं होते लेकिन आज शायद वो दिन था। यह 18 महीने काफी मुश्किल रहे हैं, जहां कप्तानी और खिलाड़ियों की चोट काफी मुश्किल रही है। जड़ेजा लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे फिर टेस्ट में अच्छी वापसी की। यह समय उनके लिए काफी मुश्किल रहा है।


उन्होंने कहा "हम पहले भी आखिरी गेंद पर मैच हारे जो बहुत दुखदायक होता है। मैं खुद को फिर से एक बार तैयार कर रहा था। जब जड्डू ने छक्का मारा तो तब खुशी थी या दुख मैं नहीं कह सकता। लेकिन जब आखिरी गेंद पर चौका लगा उस समय पूरी खुशी थी। यह टूर्नामेंट आपको अलग ही भावात्मक स्तक पर ले जाता है जो आप सोच भी नही सकते।"

जड़ेजा की तारीफ में फ्लेमिंग ने कहा- वह हमेशा ही गेंद से अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन इतने धमाकेदार बल्लेबाज होने के कारण हम उन्हें क्रम में नीचे भेजते थे लेकिन, आज धोनी बहुत सहायक और उत्तेजित रहे की हमें जड़ेजा को ऊपर भेजना चाहिए। उनका वह छक्का उस गेंद पर बिल्कुल सटीक शॉट था। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह हमारे स्टार प्लेयर हैं और वैसा प्रदर्शन भी करते हैं।

रहाणे पर फ्लेमिंग बोले- मेरी समझ यह है कि वह उस टैग से छुटकारा पा चुके हैं जिसमें आप बाकी खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द बल्लेबाजी करते हैं या एक छोर पर खड़े रहकर खेलते हैं। मुझे लगता है कि शायद उनके सिर पर कुछ ज्यादा ही भार था और उसने उन्हें वह खिलाड़ी नहीं बनने दिया जो वह हो सकते हैं। जब वह टैग हटा और मैंने अभ्यास के दौरान देखा एक खिलाड़ी जो शानदार फॉर्म में था।
  
रायुडू के संन्यास पर फ्लेमिंग बोले- अंबाति रायुडू एक महान खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर बहुत सक्षम मानता हूं और उन्होंने मोहित शर्मा की तीन गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर यह साबित कर दिया। बेशक ही रायुडू की कमी चेन्नई को खलेगी लेकिन, यह खेल चलता रहेगा। हम चाहते थे की उन्हें ऐसे ही अलविदा करें और वह बहुत भावुक पल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें