Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
cricket Australia picks World Test Championship Team three indians makes place but virat Kohli misses
{"_id":"647d7fc7502bfe67af005924","slug":"cricket-australia-picks-world-test-championship-team-three-indians-makes-place-but-virat-kohli-misses-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CA WTC Team: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टीम, कोहली की जगह बाबर, तीन भारतीय भी शामिल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CA WTC Team: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टीम, कोहली की जगह बाबर, तीन भारतीय भी शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 05 Jun 2023 11:55 AM IST
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टीम में विराट कोहली को नहीं चुना है, लेकिन बाबर आजम इस टीम में हैं। हालांकि, भारत के स्पिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। सात जून से शुरू होने वाले इस मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम चुनी है। इस टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल भी इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन पाकिस्तान के बाबर आजम इस टीम में शामिल हैं।
भारत के तीन खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा हैं और ऋषभ पंत भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार होने की वजह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस मैच में खेल सकते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने को सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। वहीं, बाबर आजम को तीसरे नंबर पर मौका दिया गया है। बाबर आजम ने 2021 से 2023 के बीच 14 मैचों में 1500 से अधिक रन बनाए हैं। इस टीम में चौथे नंबर पर जो रूट को शामिल किया गया है। रूट ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में 22 मैचों में 1915 रन बनाए हैं। वह इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने भी भारत के लिए कई शानदार पारियां खेलीं, लेकिन बाबर आजम को प्राथमिकता दी गई।
हालांकि, रूट को नंबर 4 के बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली और उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ट्रैविस हेड को चुना गया। हेड ने ऑस्ट्रेलिया की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरूरी विविधता प्रदान की। इस टीम में छठे नंबर पर ऋषभ पंत, सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन की शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस पहले विकल्प हैं और वह टीम के कप्तान भी हैं। इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के स्टार कगिसो रबाडा भी इस टीम का हिस्सा हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), जेम्स एंडरसन, कगिसो रबाडा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।