लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Chilean team Cobresal goalkeeper scores a goal direct from a goal kick goalie Leandro Requena

Football: गोलकीपर ने 101 मीटर की दूरी से किया गोल, अकेले पूरी टीम को छकाया, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Fri, 24 Mar 2023 10:14 AM IST
सार

चिली लीग के एक मैच में गोलकीपर ने शानदार किक लगाई और पूरी टीम को छकाते हुए गोल कर दिया। इस गोल का वीडियो सभी को पसंद आ रहा है। 
 

Chilean team Cobresal goalkeeper scores a goal direct from a goal kick goalie Leandro Requena
रिकेना ने 101 मीटर की दूरी से गोल किया है - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

चिली की फुटबॉल लीग में एक गोलकीपर ने अपनी जगह पर खड़े-खड़े शानदाल शॉट लगाकर गोल किया। इस गोल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी फैंस गोलकीपर का यह गोल देखकर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर गोलकीपर की जमकर तारीफ हो रही है। अर्जेंटीना के गोलकीपर लिएंड्रो रिकेना इस मैच में केब्रेसल की टीम के लिए खेल रहे थे। गेंद उनके बॉक्स में पहुंची और सभी खिलाड़ी उनकी तरफ भाग रहे थे। ऐसे में रिकेना ने पूरी ताकत के साथ किक लगाई और गेंद विपक्षी टीम के विकेटकीपर के ठीक सामने गिरी और उसके सिर के ऊपर से उछलते हुए गोल पोस्ट के अंदर चली गई। 


विपक्षी टीम के गोलकीपर ने गेंद को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। अब इस गोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई फैंस और खेल के पंडितों का दावा है कि यह सबसे लंबी दूरी से किया गया गोल है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। रिकेना ने यह गोल 101 मीटर की दूरी से किया है। इस मैच में केब्रेसल ने कोलो-कोलो को 3-1 से हराया।




फुटबॉल में सबसे लंबी दूरी से गोल करने का रिकॉर्ड फिलहाल टॉम किंग के नाम है। उन्होंने न्यूपोर्ट काउंटी के लिए खेलते हुए 96.01 मीटर की दूरी से गोल किया था। यह गोल 2021 में किया गया था। अब यह रिकॉर्ड टूट सकता है। चिली की फुटबॉल लीग के अधिकारी मैदान की वास्तविक लंबाई की जांच करेंगे और इसे आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे लंबा गोल का दर्जा दिलाने की कोशिश करेंगे। 

101 मीटर से कैसे हुआ गोल?
कोलो-कोलो की टीम केब्रेसल पर अटैक कर रही थी। गेंद केब्रेसल के गोल पोस्ट के पास थी और दोनों टीमों के अधिकतर खिलाड़ी भी केब्रेसल के हाफ में ही थे। कोलो-कोलो टीम का गोलकीपर भी अपने बॉक्स से बाहर था। रिकेना ने यह देख लिया था। ऐसे में गेंद जैसे ही उनके पास आई तो उन्होंने पूरी ताकत के साथ शॉट लगाया। हालांकि, गेंद अभी भी विपक्षी टीम के गोलकीपर को पार नहीं कर पाई थी और गोल होने की संभावना कम थी, लेकिन कोलो-कोलो का गोलकीपर गेंद के उछाल का सही अनुमान नहीं लगा पाया। इसी वजह से गेंद उसके थोड़ा आगे गिरकर उछली और उसके सिर के ऊपर से गोल पोस्ट की तरफ चली गई। कोलो-कोलो के गोलकीपर ने भागते हुए गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा और रिकेना को गोल मिल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed