Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Brett Lee Advice For Star India Pacer; says- Don't Rest Umran Malik In Every Second Game
{"_id":"641fcd1f72e887bdc1060249","slug":"brett-lee-advice-for-star-india-pacer-says-don-t-rest-umran-malik-in-every-second-game-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ODI WC: इस भारतीय तेज गेंदबाज के समर्थन में उतरे ब्रेट ली, बोले- हर दूसरे मैच में उन्हें बेंच पर न बिठाएं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ODI WC: इस भारतीय तेज गेंदबाज के समर्थन में उतरे ब्रेट ली, बोले- हर दूसरे मैच में उन्हें बेंच पर न बिठाएं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 26 Mar 2023 10:46 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आईपीएल 2022 में इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था और सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी मौका दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरन मलिक को और मौके देने की सलाह दी है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उमरान इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी तेज गेंदबाजी की वजह से प्रसिद्ध हुए हैं। उमरान के पास आराम से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूने की क्षमता है।
आईपीएल 2022 में इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था और सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी मौका दिया गया था। हालांकि, उमरान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
ब्रेट ली ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा- उमरान मलिक एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। वह एक स्पेशल टैलेंट हैं। अगर उनके वर्कलोड का ठीक से ध्यान रखा जाए, तो वह टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि उमरान खेल के तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं। हमें उन्हें सही ढंग से मैनेज करना चाहिए। उमरान को सही ढंग से मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाए। उन्हें जितना संभव हो उतने अंतरराष्ट्रीय मैच दिए जाएं। उन्हें हर दूसरे मैच में आराम न दिया जाए।
ब्रेट ली ने कहा- बस उमरान को अधिक जिम न जाने दें और वह भारी वजन न उठाएं। जिम में भी उमरान को मसल मास पर काम करना चाहिए जो कि उनके लिए जरूरी है और साथ ही स्प्रिंटिंग और कोर स्ट्रेंथनिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।
उमरान का टीम में चयन बहुत ही चौंकाने वाला फैसला था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी पूर्व खिलाड़ियों को प्रभावित किया था। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने आठ वनडे में 13 विकेट लिए हैं और आठ टी20 में 11 विकेट लिए हैं। वनडे में उनकी इकॉनमी रेट 6.45 है, जबकि T20I में 10.48 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।