Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Ben Stokes to play as batsman for CSK in IPL 2023 Starting Matches due to knee issue
{"_id":"6422e5f1d2ae75888b079953","slug":"ben-stokes-to-play-as-batsman-for-csk-in-ipl-2023-starting-matches-due-to-knee-issue-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ben Stokes Injury: आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई को बड़ा झटका, शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे बेन स्टोक्स","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ben Stokes Injury: आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई को बड़ा झटका, शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे बेन स्टोक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 28 Mar 2023 06:34 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बेन स्टोक्स के बाएं घुटने में परेशानी बनी हुई है। इसी वजह से वह आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं करेंगे। हालांकि, एक बल्लेबाज के रूप में वह पहले मैच से ही खेलेंगे।
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सीजन की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह शुरुआती कुछ मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं करेंगे। स्टोक्स के बाएं घुटने में चोट है और वह फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, अगर उनकी फिटनेस में सुधार होता है तो बाद में होने वाले मुकाबलों में वह गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।
स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ की शानदार कीमत पर अपने साथ जोड़ा था। माइक हसी के अनुसार, एशेज से पहले उनके बाएं घुटने में कोर्टिसोन इंजेक्शन लगाया गया है। इंग्लैंड के हालिया न्यूजीलैंड दौरे के दौरान 31 वर्षीय स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं थे और वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने कहा "मैं नहीं हूं झूठ बोल रहा हूं, लेकिन जब मैं अपनी मर्जी के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाता तो निराशा होती है।"
जून में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से पहले स्टोक्स का वर्कलोड मैनेज करने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल स्टाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हसी, जिन्होंने नवंबर में टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाले आईपीएल 2023 में उनके वर्कलोड का ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा "चेन्नई और ईसीबी के फिजियो एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह शुरू से ही एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए तैयार हैं। उनकी गेंदबाजी को लेकर फैसला थोड़े समय बाद लिया जाएगा। मुझे पता है कि उन्होंने इस सप्ताह बहुत हल्की गेंदबाजी की थी, क्योंकि उनके घुटने में इंजेक्शन लगा था। मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट के पहले कुछ मैचों में या कुछ सप्ताह तक ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं। लेकिन उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट में आगे चलकर उसने गेंदबाजी करा पाएंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।