लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ben Stokes of CSK, hit sky-high sixes in his very first practice session in Chepauk, Watch VIDEO

VIDEO: CSK से जुड़े 16.25 करोड़ के बेन स्टोक्स, अपने पहले ही प्रैक्टिस सेशन में जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 25 Mar 2023 04:55 PM IST
सार

स्टोक्स शुक्रवार सुबह चेन्नई पहुंचे और शाम को अपना अभ्यास सत्र शुरू किया। सेंटर पिच पर एक ओपन-नेट सेशन में उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

Ben Stokes of CSK, hit sky-high sixes in his very first practice session in Chepauk, Watch VIDEO
बेन स्टोक्स शॉट लगाते हुए - फोटो : CSK twitter

विस्तार

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 संस्करण के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। वह फ्रेंचाइजी के साथ चेपॉक स्टेडियम में अपने पहले अभ्यास सत्र में में शामिल हुए। स्टोक्स को सीएसके द्वारा पिछले दिसंबर में मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। शानदार फॉर्म में चल रहे स्टोक्स ने शानदार अभ्यास सत्र से बाकी टीमों को चेतावनी भी दी है।

स्टोक्स शुक्रवार सुबह चेन्नई पहुंचे और शाम को अपना अभ्यास सत्र शुरू किया। सेंटर पिच पर एक ओपन-नेट सेशन में उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। पहला छक्का स्टोक्स ने एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सिर के ऊपर और दूसरा छक्का लॉन्ग ऑफ पर लगाया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन छक्कों का एक वीडियो कैप्शन के साथ साझा किया और लिखा- "बेन डेन #सुपर फोर्स।"

स्टोक्स आईपीएल 2022 में नहीं खेले थे और इसलिए उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए खुद का नाम नहीं डाला था। उन्होंने तब टेस्ट क्रिकेट और इंग्लैंड को प्राथमिकता देने की बात कही थी। 2021 में आईपीएल के पहले भाग के दौरान एक मैच में उन्हें अंगुली में चोट लगी थी और बाकी के मैचों से बाहर हो गए थे। बाद में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और आईपीएल 2021 के यूएई चरण में नहीं खेले थे।

हाल ही में स्टोक्स ने यह भी संकेत दिया था कि वह आईपीएल 2023 सीजन के कुछ मैच मिस कर सकते हैं, क्योंकि वह एशेज की शुरुआत से पहले आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड लौटना चाहते हैं। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स चेन्नई के साथ पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी। यह इस सीजन का पहला मैच भी होगा। स्टोक्स के साथ-साथ दीपक चाहर की वापसी से सीएसके की टीम मजबूत हुई है। पिछला सीजन सीएसके के लिए खराब रहा था। तब टीम 14 मैचों में चार जीत के साथ तालिका में नौवें स्थान पर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed