लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   BBL 2022-23 Perth Scorchers became champions in Big Bash League fifth time defeated Brisbane Heat in final

BBL 2022-23: पर्थ स्कॉर्चर्स पांचवीं बार बना बिग बैश लीग में चैंपियन, फाइनल में ब्रिस्बेन हीट को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: रोहित राज Updated Sat, 04 Feb 2023 06:39 PM IST
सार

पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार चैंपियन बनी है। इससे पहले 2013-14, 2014-15, 2016-17 और 2021-22 सीजन में भी उसने ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

ट्रॉफी के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम
ट्रॉफी के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग 'बिग बैश' के 12वें सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स ने खिताब पर कब्जा कर लिया है। उसने शनिवार (चार फरवरी) को खेले गए फाइनल मैच में ब्रिस्बेन हीट को पांच विकेट से हरा दिया। पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार चैंपियन बनी है। इससे पहले 2013-14, 2014-15, 2016-17 और 2021-22 सीजन में भी उसने ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

फाइनल में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन की अनुपस्थिति में ब्रिस्बेन की टीम फाइनल में उतरी। जिम्मी पियर्सन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली। ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

ब्रिस्बेन के किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाया अर्धशतक
ब्रिस्बेन के लिए किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली। नाथन मैकस्विनी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। सैम हीजलेट ने 34, मैक्स ब्रायंट ने 31, जोश ब्राउन ने 25 और सैम हेन ने 21 रनों का योगदान दिया। पर्थ के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और मैथ्यू केली ने दो-दो विकेट लिए। डेविड पायने, एरॉन हार्डी और एंड्रयू टाय ने एक-एक विकेट झटके।

टर्नर और इंगलिश ने की 80 रन की साझेदारी
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ की टीम ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन उसके खाते में रन जुड़ते रहे। स्टीफन एस्किनाजी ने 21, कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने 15 और एरॉन हार्डी ने 17 रन बनाए। 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद जोश इंगलिश और एश्टन टर्नर ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।

इंगलिश 22 गेंद पर 26 रन बनाए। उनके बाद कप्तान एश्टन टर्नर 32 गेंद पर 53 रन बनाकर रनआउट हो गए। पांच विकेट गिर जाने के बाद निक हॉब्सन और कूपर कोनोली ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी। कोनोली 11 गेंद पर 25 और हॉब्सन सात गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;