भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ गिनती के ही कुछ दिन बाकी हैं। दोनों तरफ के खिलाड़ी इसके लिए अभ्यास में जोर शोर से जुटे हुए हैं। कोरोना काल में दोबारा से पटरी पर लौटने के क्रम में भारतीय टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है, ऐसे में विराट की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह दौरा बेहद अहम है।