ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी मार्कस स्टोइनिस की चोट से उबर भी नहीं पाई थी कि अब उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर भी चोटिल हो गए हैं। भारत के खिलाफ लगातार दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज वार्नर फील्डिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।