लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Australia beats India by 44 runs in Womens T20 World Cup Practice match

Women's T20 WC: विश्व कप से पहले बल्लेबाजों ने बढ़ाई चिंता, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन से हारा भारत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, केपटाउन Published by: शक्तिराज सिंह Updated Tue, 07 Feb 2023 10:18 AM IST
सार

महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया 15 ओवर में सिर्फ 85 रन पर सिमट गई। 
 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को 129 रन पर रोक दिया। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और पूरी टीम 15 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। अभ्यास मैच में भी टीम इंडिया पांच ओवर नहीं खेल पाई। टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। 


इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों ने को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। जॉर्जिया वेयरहम (32) और जेस जोनासेन (22) ने नाबाद 50 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 15 ओवर में 85 रन बनाकर आउट हो गई। यह लगातार दूसरी बार था जब बल्लेबाजों ने भारत को निराश किया। 'वीमेन इन ब्लू' को पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इसी तरह की हार का सामना करना पड़ा था।


ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने शेफाली वर्मा (2), स्मृति मंधाना (0) और ऋचा घोष (5) को आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर ठकेल दिया। शेफाली के साथ पारी की शुरुआत करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा। वह शून्य पर आउट हो गईं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की।

हरलीन देओल ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि, वह रन आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। वह इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। 

इससे पहले, अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (2/9) ने अपने पहले दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (0) और ताहलिया मैक्ग्रा (2) को आउट कर कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत करने से रोका। राधा यादव के एक रन आउट ने एलिसे पेरी (1) की पारी का अंत कर दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद ऐश गार्डनर (22) और बेथ मूनी (28) ने पारी संभाली, लेकिन पूजा वस्त्रकार (2/16) और राधा यादव (2/22) ने ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम को भी समेट दिया।

रेणुका सिंह भारत के लिए सबसे महंगी गेंदबाज रहीं, जिन्होंने तीन ओवर में 39 रन दिए। हालांकि, भारतीय टीम वेयरहैम और जोनासेन की साझेदारी को नहीं तोड़ पाई, जिन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;