टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे एक बार फिर से शतक लगाने में नाकाम रहे। इसी के साथ उनके करियर में यह दूसरी बार हुआ जब उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में कोई भी शतक नहीं लगाया। इससे पहले साल 2008 में ऐसा हुआ था जब वे कोई भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए थे।