आईपीएल 2020 में फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुरुआती दोनों वनडे में लगातार दो तूफानी पारियां खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। मैक्सवेल ने टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और चयनकर्ताओं के उम्मीदों पर भी खरा उतरे।